Left Post

Type Here to Get Search Results !

PM Kisan Yojana 2024: अब इन लोगों को नहीं मिल पाएंगी PM Kisan सम्मान निधि की किश्त, लाभ लेनें के लिए फटाफट करें यें काम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए अब किसानों को फार्मर रजिस्ट्री में कराना होगा पंजीकरण, 31 दिसंबर के बाद फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण कराने वाले किसानों को ही योजना की मिलेगी किस्त, इसमें किसान का नाम भूमि की गाटा संख्या आधार नंबर मोबाइल नंबर और खतौनी जैसे दर्ज करने होंगे विवरण

खबरें आजतक Live

मुख्य अंश (toc)

किसानों का फार्मर रजिस्ट्री में होंगा पंजीकरण

लखनऊ (ब्यूरो डेस्क)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए अब किसानों को फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण कराना होगा। 31 दिसंबर के बाद फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण कराने वाले किसानों को ही किसान सम्मान निधि की किस्त मिलेगी। फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण कराने वाले किसानों को अन्य योजनाओं का भी लाभ मिलेगा।

फैमिली ID व राशन कार्ड भी होंगा आवश्यक

केंद्र सरकार द्वारा कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये दिए जाते हैं। अब सम्मान निधि की किस्त लेने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री में भी पंजीकरण कराना होगा। इसमें किसान का नाम, स्वामित्व वाली भूमि की गाटा संख्या, सह खातेदार होने की स्थिति में किसान के अंश, मोबाइल नंबर, आधार संख्या आदि अंकित करनी होगी। साथ ही खतौनी, फैमिली आइडी या राशन कार्ड भी आवश्यक है।

किसान खुद कर सकते हैं पोर्टल पर पंजीकरण

किसान वेब पोर्टल https://upfr.agristac.gov.in या मोबाइल एप farmer registry up पर खुद पंजीकरण कर सकते हैं या जनसेवा केंद्र से पंजीकरण करा सकते हैं। जनसेवा केंद्र पर खतौनी की प्रति, फैमिली आइडी संख्या या राशन कार्ड, आधार व आधार से लिंक कोई मोबाइल नंबर लेकर जाना होगा। शासन ने फार्मर रजिस्ट्री पर पंजीकरण कराने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया है। 31 दिसंबर के बाद केवल उन किसानों के खातों में ही किसान सम्मान निधि के पैसे भेजे जाएंगे।

इससे रुकेगा जमीनों का फर्जीवाड़ा

किसान खुद या जनसेवा केंद्र पर फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण करा सकते हैं। फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को सस्ता ऋण तथा उच्च गुणवत्ता वाले कृषि बाजारों तक सुविधाजनक पहुंच प्राप्त होगी। वारिसान की समस्या खत्म हो जाएगी व भूमि से जुड़ा फर्जीवाड़ा भी रुक जाएगा।

रिपोर्ट- लखनऊ ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---