विशेष

ए राजा एसडीएम बना द: PCS अधिकारी ज्‍योति मौर्य व पति आलोक मौर्य पर बनी ये चालीसा, तेजी से वायरल हो रहें ये गाने, खान सर ने किया ये दावा

"ज्‍योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर ढेर सारे गाने और चालीसा भी हो रही हैं वायरल, पति-पत्‍नी के इस विवाद पर भोजपुरी में बन चुके हैं कई गाने"

खबरें आजतक Live

प्रयागराज (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। PCS अधिकारी ज्‍योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर ढेर सारे गाने और चालीसा भी वायरल हो रही हैं। पति-पत्‍नी के इस विवाद पर भोजपुरी में कई गाने बन चुके हैं। इनके बोल कुछ इस प्रकार हैं, ए राजा एसडीएम बना द, बेटी पढ़ाओ बीवी नहीं, एसडीएम बनते ही तू भूल गईलू। बता दें कि बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्‍योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने आरोप लगाया था कि उनकी पत्‍नी और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के बीच अफेयर है। उन्होंने अपनी हत्‍या की साजिश रचने का भी आरोप लगाया था। आलोक मौर्य ने रो-रोकर कैमरों पर अपना दर्द जाहिर किया तो यह मामला सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगा। पिछले कई दिनों से यह मामला देश भर में चर्चा का विषय बन गया है। बताया जा रहा है कि इस प्रकरण के सामने आने के बाद कई पतियों ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही अपनी पत्‍नियों की पढ़ाई छुड़ा दी है।

इस मामले की चर्चा करते हुए पटना वालें खान सर ने भी अपनी क्‍लास में दावा किया था कि कई पतियों ने अपनी पत्‍नियों की पढ़ाई छुड़ा दी है। इस प्रकरण को लेकर देश भर में चिंता जताई जा रही है। इस बीच इस प्रकरण को लेकर भोजपुरी में कई गाने भी वायरल हो रहे हैं। चालीसा भी बना है। इसके बोल भोजपुरी के हैं। यूट्यूब पर यह चालीसा पांच जुलाई को रिलीज किया गया है। अब ये चालीसा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ज्ञात हो कि बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्‍योति मौर्य पर उनके पति आलोक मौर्य ने आरोप लगाया है कि अधिकारी बनने के बाद ज्‍योति उनके साथ रहने से इनकार कर रही हैं। आलोक का कहना है कि उन्‍होंने अपनी पत्‍नी को पढ़ने में पूरी मदद की। यहां तक कि पत्‍नी को कोचिंग कराने के लिए लोन तक लिया। पत्‍नी जब तैयारी कर रही थी तब घर की सारी जिम्‍मेदारियां अकेले सम्‍भालीं। अधिकारी बन जाने के कुछ समय बाद उनकी पत्‍नी का होमगार्ड कमांडेंट से अफेयर हो गया। बता दें कि ज्‍योति ने भी प्रयागराज के धूमनगंज थाने में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्‍पीड़न का केस दर्ज कराया है।

रिपोर्ट- प्रयागराज ब्यूरो डेस्क

ए राजा एसडीएम बना द: PCS अधिकारी ज्‍योति मौर्य व पति आलोक मौर्य पर बनी ये चालीसा, तेजी से वायरल हो रहें ये गाने, खान सर ने किया ये दावा ए राजा एसडीएम बना द: PCS अधिकारी ज्‍योति मौर्य व पति आलोक मौर्य पर बनी ये चालीसा, तेजी से वायरल हो रहें ये गाने, खान सर ने किया ये दावा Reviewed by खबरें आजतक Live on जुलाई 09, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top