सीबीएसई द्वारा घोषित वर्ष 2025 के कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त कर विद्यालय तथा जनपद का नाम किया गौरवान्वित
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
इंक्रेडिबल के बच्चों ने कायम की मिसाल
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल सिकन्दरपुर बलिया ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुशासन के बल पर क्षेत्र में उत्कृष्टता की मिसाल कायम की हैं। सीबीएसई द्वारा घोषित वर्ष 2025 के कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त कर विद्यालय तथा जनपद का नाम गौरवान्वित किया है।
जानें कक्षा 10 के बच्चों का अंक प्रतिशत
विद्यालय के कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों ने परिश्रम और लगन का शानदार परिचय देते हुए अत्यंत सराहनीय अंक प्राप्त किए, जिसमें ऋतुराज पासवान- 97%, महिमा यादव- 97%, आशुतोष सिंह- 96%, अवनीश कुमार- 95%, प्रीति यादव- 94%, आशीष बरनवाल- 94%, ऋषिकेश- 93%, पीयूष कुमार- 92%, अनुष्का- 91%, नीरज यादव- 91%, वैष्णवी राय- 91%, अर्चिता मिश्रा- 91%, सलोनी- 91%, सोली यादव- 91%, शालिनी सिंह- 90%, अर्पित वर्मा- 90%, अंकित यादव- 90% व आर्यन पांडे ने 90% अंक हासिल किया।
जानें कक्षा 12 के बच्चों का अंक प्रतिशत
कक्षा 12वीं का परिणाम भी शानदार रहा। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने भी विद्यालय की शैक्षणिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें प्रज्ञा पांडे- 93.2%, सुधांशु त्रिपाठी- 93%, अंकिता कुमारी- 91%, दीक्षा पांडे- 90% व आयुष यादव ने 90% अंक हासिल किया।
इंक्रेडिबल विद्यालय परिवार हुआ गौरवान्वित
इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि सभी सफल विद्यार्थियों की सफलता उनके कठोर परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। विद्यालय के इस शानदार प्रदर्शन पर समस्त विद्यालय परिवार गौरवान्वित हैं।
मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा, अध्यक्ष धनंजय मिश्रा, प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी एवं योगेश तिवारी, साथ ही शिक्षकगण प्रज्वल राय, तनमन राय, आदित्य यादव, राजेश श्रीवास्तव, शत्रुघ्न जायसवाल, मिथिलेश यादव, राजशेखर, दिलीप वर्मा व नितेश यादव आदि ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नए कीर्तिमान स्थापित करने हेतु प्रतिबद्ध
विदित हो कि इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल सदैव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, वैचारिक विकास एवं नैतिक मूल्यों को प्राथमिकता देता आया हैं। यह सफलता विद्यालय के निरंतर प्रयास, उच्च शिक्षण स्तर तथा सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण का परिणाम हैं। विद्यालय आगामी वर्षों में भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है और शैक्षणिक क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता