"अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह ने इस बार एक एलएलबी के छात्र को झांसे में लेकर जबरन वसूल लिए 77 हजार रुपये"
![]() |
खबरें आजतक Live |
लखनऊ (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। आए दिन अश्लील वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल करने की धमकी देकर पैसे वसूलने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। सूबे की राजधानी लखनऊ में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह ने इस बार एक एलएलबी के छात्र को झांसे में लेकर 77 हजार रुपये जबरन वसूल लिए। गिरोह में शामिल युवती ने इस छात्र से 30 सेकेण्ड बात की, इस दौरान ही उसका अश्लील वीडियो बना लिया। फिर इसे ही वायरल करने की धमकी देकर उससे रुपए हड़प लिए। छात्र को डरा देखकर उससे और रुपयों की मांग की गई। इस बार छात्र ने बीबीडी कोतवाली में इस गिरोह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अभी तक पुलिस ऐसे सभी मामलों में एफआईआर दर्ज करने के अलावा कुछ खास नहीं कर सकी है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के चम्पारण निवासी छात्र के मुताबिक 30 सितंबर की रात 11.30 बजे अनजान नम्बर से उसे वीडियो कॉल आई। फोन रिसीव करने पर दूसरी तरफ एक युवती नजर आई। जिसने कॉल शुरू होते ही कपड़े हटाने शुरू कर दिए। करीब 30 सेकेंड बाद कॉल कट गई। कुछ देर बाद युवती के नम्बर से दोबारा से कॉल आई। आरोपी ने छात्र को अश्लील वीडियो रिकार्ड करने की जानकारी दी। साथ ही एक अकाउंट नम्बर देते हुए रुपये जमा करने के लिए कहा। डर के कारण छात्र ने 77 हजार रुपये बताए गए खाते में भेज दिए। इसके बाद करीब 21 हजार रुपये और मांगे गए। मना करने पर आरोपी युवती वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी। सेक्सटार्शन से परेशान होकर छात्र बीबीडी कोतवाली पहुंचा। इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह के मुताबिक रंगदारी, धमकाने और आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
रिपोर्ट- लखनऊ ब्यूरो क्राइम डेस्क