Left Post

Type Here to Get Search Results !

Big Breaking: UP के संभल में हुए पथराव और फायरिंग में अब तक इन तीन की हुई मौत, जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर हुआ हैं बवाल आगजनी

संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुआ हंगामा, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, गाड़ियों को कर दिया आग के हवाले, पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हवाई फायरिंग की तो दूसरी तरफ से भी हुई फायरिंग, इस घटना में हुई हैं तीन की मौत, DGP ने पूरे मामले पर रखे हुए हैं निगाह

खबरें आजतक Live

मुख्य अंश (toc)

सर्वे को लेकर रविवार सुबह हुआ बवाल

संभल (ब्यूरो डेस्क)। हर में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार सुबह बवाल हो गया। तड़के पांच बजे डीएम-एसपी के साथ एडवोकेट कमिश्नर रमेश राघव मस्जिद पहुंचे। आसपास के मार्गों की नाकेबंदी कर मस्जिद में नाप शुरू की। इसकी भनक लगने पर भीड़ जुट गई। करीब सात बजे भीड़ की ओर से पथराव होने पर पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

आसपास के जिलों से भी बुलाई गई फोर्स

पुलिस फोर्स ने उग्र लोगों को दौड़ाया। इस बीच वाहनों में भी आग लगा दी गई। आसपास के जिलों से भी फोर्स बुला ली गई है। फायरिंग औऱ पथराव में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में नईम गाजी, रुमाल खां और बिलाल अंसारी शामिल हैं। हालांकि, अभी तीन मौत की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। करीब साढ़े 10 बजे सर्वे टीम लौट गई है। लेकिन, संभल में तनाव की स्थिति बनी हुई है। डीआइजी मुनिराज जी भी मौके पर पहुंचे।

मस्जिद को हरि हर मंदिर होने का दावा

19 नवंबर को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) कोर्ट में मस्जिद को हरि हर मंदिर होने का दावा किया गया था। कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया और वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश राघव को एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया था। उसी दिन शाम को मस्जिद में वीडियोग्राफी कराई गई थी।

दूसरे चरण सर्वे के दौरान भीड़ ने किया पथराव

शहर की शाही जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा पेश किए जाने के बाद दूसरे चरण का सर्वे आज (रविवार) सुबह ही शुरू किया गया था। जैसे ही लोगों को पता लगा मस्जिद की ओर भीड़ पहुंचने लगी सुबह करीब 9:00 बजे भीड़ को हटाने का प्रयास किया गया तो पहले धक्का मुक्की हुई और बाद में भीड़ ने पथराव कर दिया।

भीड़ को भगाने के लिए पुलिस ने की फायरिंग

पुलिस ने हवाई फायरिंग कर भीड़ को भगाने का प्रयास किया। बताया जाता है की दूसरी ओर से भी फायरिंग की गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच सर्वे पूरा हुआ और विष्णु जैन को बाहर निकाला गया।

की जा रही हंगामा करने वालों की पहचान

एसपी कृष्ण कुमार ने कहा है, कि हंगामा सुनियोजित था और हंगामा करने वालों की पहचान की जा रही है। पुलिसवाले घायल हुए हैं उन्हें इलाज के लिए भेजा है। ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। न्यायालय के आदेश पर दूसरी बार वकील विष्णु शंकर जैन की अगुवाई में टीम सर्वे करने के लिए जामा मस्जिद के अंदर रविवार तड़के पहुंची थी।

सुबह पहुंचे थे एडवोकेट व कमिश्नर

जामा मस्जिद व हरिहर मंदिर प्रकरण के बाद से ही शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था को बढ़ा दिया गया था। इसी मामले में मंगलवार को एडवोकेट कमिश्नर रमेश राघव के साथ वादी पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन और प्रतिवादी पक्ष की काफी लोग लोग मौजूद थे।

डीजीपी ने ली ताज़ा हालात की जानकारी

पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच संभल जिले में शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने पहुंची सर्वेक्षण टीम पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। एक एजेंसी से बात करते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, कोर्ट के आदेश पर संभल में सर्वेक्षण किया जा रहा है। कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है। पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस पथराव करने वालों की पहचान करेगी और उचित कानूनी कार्रवाई करेगी।

सर्वेक्षण कानूनी प्रक्रिया का एक हिस्सा

यह सर्वेक्षण वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा दायर याचिका के बाद एक कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा था, जिन्होंने दावा किया था कि मस्जिद मूल रूप से एक मंदिर थी। इससे पहले 19 नवंबर को भी इसी तरह का सर्वेक्षण किया गया था, जिसमें स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंधन समिति के सदस्य प्रक्रिया की निगरानी के लिए मौजूद थे। घटना के बाद पुलिस ने संभल में स्थानीय लोगों से मस्जिद का सर्वेक्षण करने के लिए वहां पहुंची सर्वेक्षण टीम पर पथराव न करने की अपील की।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पहुंचे एडवोकेट कमिश्नर

रविवार की सवेरे अचानक एडवोकेट कमिश्नर रमेश राघव अपनी टीम के साथ जामा मस्जिद पर पहुंचे, जहां उनके साथ डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई भारी संख्या में पुलिस बल व अन्य अधिकारियों के साथ शामिल रहे। इस दौरान बेरिकेडिंग पर भारी पीएसी व आरआरएफ जवानों को तैनात किया गया था, जो कि उस ओर जाने वाले सभी लोगों को रोक रहे थे। अचानक से अधिकारियों के जामा मस्जिद पर पहुंचने और भारी संख्या में पुलिस बल होने पर शहर के लोगों में खलबली मच गई थी।

पुलिस अधीक्षक ने दी घटना की जानकारी

एसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि न्यायालय की टीम सर्वे कर रही थी। तभी कुछ लोगों को एकत्रित किया गया। पथराव किया गया। पुलिस टीम ने हालात को काबू में कर लिया है। सर्वे पूरा कर लिया गया है। सुनियोजित तरीके से ये सब किया गया है। पुलिस की लिखी गाड़ी टारगेट की गई है। एनएसए की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ड्रोन से निगरानी की गई है। कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, उनका इलाज चल रहा है। सभी का मेडिकल कराया गया है।

रिपोर्ट- संभल ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---