Left Post

Type Here to Get Search Results !

Big Breaking: माला बेचने वाली Viral Girl Monalisa की बदली किस्मत, बॉलीवुड से मिला फिल्म का ऑफर, Director पहुंचे Monalisa के घर

मध्य प्रदेश के महेश्वर की माला बेचने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा की अब होने वाली हैं बॉलीवुड में एंट्री, उसे एक मशहूर फिल्म डायरेक्टर ने अपने मूवी में काम करने का दिया हैं ऑफर

खबरें आजतक Live

मुख्य अंश (toc)

जल्द ही शुरू होगा मोनालिसा का फिल्मी सफर

महेश्वर (मध्य प्रदेश ब्यूरो डेस्क)। निमाड़ की माटी में जन्मी कल-कल बहती मां नर्मदा के जल को पीकर उसके आंचल में खेलकर बड़ी हुई बंजारा समाज की खूबसूरत कजरारी आंखों वाली लड़की मोनालिसा का अब जल्द ही फिल्मी सफर शुरू होने वाला है। उत्तर प्रदेश प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक समय में नर्मदा तट स्थित किला घाट पर माला मोती बेचकर अपने परिवार और घर को चलने वाली मोनालिसा का समय अब बदलता नजर आ रहा है।

फिल्म डायरेक्टर ने की परिवार से मुलाकात

फिल्मों के लेखक और निर्देशक सनोज मिश्रा द्वारा उन्हें द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए चुना गया है। सनोज मिश्रा द्वारा कई ज्वलंत मुद्दों पर फिल्में बनाई गई हैं और कई अवार्ड भी जीते हैं। उनके द्वारा मोनालिसा के परिवार से मुलाकात की गई है। लेकिन फिल्म को लेकर किस प्रकार की सहमति बनी है, अभी इस पर से पर्दा नहीं उठा है।

इंटरव्यू देखकर तलाशते पहुंचे महाकुंभ

डायरेक्टर सनोज मिश्रा मोनालिसा का इंटरव्यू देखने के बाद उसे तलाशते हुए प्रयागराज महाकुंभ आ पहुंचे। यहां उनकी परिवार के सदस्यों से उनकी मुलाकात हुई। परिवार के सदस्यों ने सनोज मिश्रा की मोबाइल फोन पर बातचीत मोनालिसा और उसके पिता से कराई थी।

बेहद खुश हैं मोनालिसा का परिवार

सनोज मिश्रा के मुताबिक फिल्म में काम मिलने का ऑफर सुनकर मोनालिसा और उसका परिवार बेहद खुश व उत्साहित हैं। इस फिल्म में काम मिलने के बाद मोनालिसा के परिवार की गरीबी खत्म होगी और आर्थिक स्थिति कुछ बेहतर होगी। मोनालिसा की दादी का कहना है, फिल्मों में काम मिलने से उनकी पोती की वर्षों पुरानी इच्छा पूरी हो जाएगी।

मोनालिसा की सादगी से प्रभावित हुए डायरेक्टर

सनोज मिश्रा का कहना है, उन्होंने वायरल वीडियो में मोनालिसा की सादगी देखी। उन्होंने बताया कि वो मोनालिसा की सादगी देखकर प्रभावित हुए और अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में काम देने का फैसला किया। उनके मुताबिक बेहद साधारण परिवार की लड़की अब सिल्वर स्क्रीन पर भी चमकती हुई नजर आएगी।

प्रभावित करती हैं मोनालिसा की मुस्कुराहट

सनोज मिश्रा का कहना हैं कि मोनालिसा की मुस्कुराहट काफी प्रभावित करने वाली है। वह बिना मेकअप के ही खूबसूरत लगती है और वह कुछ भी बनावटी नहीं करती। मिश्रा के मुताबिक, बॉलीवुड के तमाम दूसरे लोग भी मोनालिसा की खूबसूरती और सादगी से प्रभावित हैं।

मोनालिसा की सोशल मीडिया आईडी हैक

कुछ दूसरे लोग भी उसे जल्द ही अपनी फिल्मों में मौका दे सकते हैं। इस बीच मोनालिसा की सोशल मीडिया आईडी हैक कर ली गई है। किसी ने उनकी आईडी को हैक कर उसे ब्लॉक कर दिया है। फिल्मकार सनोज मिश्रा अब तक एक दर्जन फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। उनकी फिल्मों में काशी टू कश्मीर, डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल, लफंगे नवाब, गांधीगिरी, शशांक, गजनवी और राम की जन्मभूमि प्रमुख हैं।

वीडियो शेयर कर कहीं यें बात

मोनालिसा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया और कहा कि परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे वापस इंदौर जाना पड़ रहा है, हो सका तो अगले शाही स्नान तक वापस मिलेंगे प्रयागराज महाकुंभ में। सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद।

मोनालिसा को हैं परिवार की सुरक्षा की चिंता

उसने आने के पहले एक और पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह अपने कारण कुंभ में पैदा हो रहे व्यवधान और अपनी व परिवार की सुरक्षा की चिंता जाहिर की थी। उसने लिखा कि मेरे कारण महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन में व्यवधान हो रहा था, मैं तो केवल माला बेचने आई थीं। पर उसके कारण मैं और मेरा परिवार बहुत परेशान था। आप लोगों का स्नेह मेरे लिए मायने रखता है, पर परिवार की सुरक्षा उस से भी ज्यादा।

रिपोर्ट- महेश्वर ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---