Left Post

Type Here to Get Search Results !

प्रेम या हवस: बलिया जिले के सिकन्दरपुर क्षेत्र निवासी दो बच्चों की मां ने अपने इस प्रेमी के साथ मंदिर में रचाई शादी, एक माह से थे लापता, चर्चाएं शुरू

"सिकन्दपुर थाना क्षेत्र के बंगरा निवासी दो बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मंदिर में कर ली शादी, इससे पहले दोनों करीब एक माह से थे लापता, इनकी शादी की पूरे क्षेत्र में रही है चर्चा"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। बलिया जिले के सिकन्दपुर थाना क्षेत्र के बंगरा निवासी दो बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर ली। इससे पहले दोनों करीब एक माह से लापता थे। इनकी शादी की चर्चा पूरे क्षेत्र में रही है। मिली जानकारी के अनुसार बंगरा चकखान निवासी राजकुमार प्रजापति की शादी बछरजा गांव निवासी रुकमणी बीवी के साथ पांच साल पूर्व हुई थी। विवाहिता को एक पुत्र तथा एक पुत्री है। वही बंगरा चकखान के निवासी सुनील कुमार से उसका लंबे समय से प्रेम प्रसंग चलने लगा‌। परिजनों सहित आस-पड़ोस के लोग जब उन दोनों के प्रेम में बाधा बनने लगे तब दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खाई और दोनों चुपचाप कहीं भाग गए। लगभग 1 माह बीत जाने के बाद दोनों पुनः घर लौटे, जिससे तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। घर आने के बाद वाद-विवाद बढ़ता गया। मामला सिकन्दरपुर थाने पर भी पहुंचा। दोनों एक साथ जीने मरने की कसमें खा लिए थे तथा किसी भी हालत में एक दूसरे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। परिजनों ने उन्हें घर पर उस तरीके से रहने की अनुमति नहीं दी तब दोनों बलिया में स्थित बालेश्वर नाथ मंदिर में आकर शादी कर ली। शादी होने के बाद गांव में अलग-अलग चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि अभी तक दोनों के परिजन दोनों को अपने साथ रखने के लिए तैयार नहीं हुए हैं।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6