Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: ग्राम पंचायत पूर में चकबंदी अधिकारी के आदेश पर ग्राम सभा को वापस मिली 5 एकड़ 93 डिसमिल जमीन

वापस मिलीं ग्राम सभा की जमीन, मनोज चौहान की शिकायत पर हुई कार्रवाई, ग्राम पंचायत पूर में जमीन के अवैध कब्जे पर चकबंदी विभाग का एक्शन, मनोज चौहान की लड़ाई ने ग्राम सभा को दिलाया न्याय

खबरें आजतक Live 

मुख्य अंश (toc)

ग्राम सभा को मिली बड़ी सफलता

बलिया (ब्यूरो डेस्क)। नपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पूर में ग्राम सभा को एक बड़ी सफलता मिली हैं। यहां चकबंदी अधिकारी के आदेश पर ग्राम सभा पूर को 5 एकड़ 93 डिसमिल जमीन वापस मिली हैं। यह जमीन चार दशक से अधिक समय से अवैध कब्जे में थीं, लेकिन उससा गांव निवासी मनोज चौहान द्वारा दायर वाद व शिकायत पर चकबंदी विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उक्त जमीन को ग्राम सभा को वापस दिलाया हैं।

मनोज चौहान की शिकायत पर हुई कार्रवाई

मनोज चौहान ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि मिलीभगत कर ग्राम सभा की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया हैं। उनकी शिकायत पर चकबंदी विभाग ने विस्तृत जांच की और पाया कि जमीन वास्तव में ग्राम सभा पूर की हैं। इसके बाद चकबंदी अधिकारी ने आदेश दिया कि उक्त जमीन को ग्राम सभा को वापस किया जाए।

ग्रामीणों में खुशी की लहर

ग्राम सभा की जमीन वापस मिलने पर ग्राम पंचायत पूर के ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने इस सार्थक लड़ाई को लड़ने के लिए मनोज चौहान को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई और जमीन को वापस दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अभी आगे और हैं लड़ाई

मनोज चौहान ने बताया कि इस मामले में सहायक चकबंदी अधिकारी माया शंकर श्रीवास्तव द्वारा दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी 50 एकड़ जमीन अवैध कब्जे से मुक्त करवाने की लड़ाई लड़ी जा रहीं है। कहा कि अवैध कब्जे से मुक्त करवाई गईं जमीन का उपयोग ग्राम सभा पूर के सर्वांगीण विकास में किया जाएगा।

पूरे मामले में मनोज चौहान की भूमिका

मनोज चौहान ने इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। उनकी शिकायत पर चकबंदी विभाग ने कार्रवाई की और जमीन को ग्राम सभा को वापस दिलाया। मनोज चौहान की इस कार्रवाई से ग्राम पंचायत पूर के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली हैं।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---