विशेष

कोरोना वायरस: अब इस प्रदेश सरकार ने कोरोना को घोषित किया महामारी, इस तिथि तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज



लखनऊ (ब्यूरों) उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है। यूपी की योगी सरकार ने 22 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का ऐलान किया है। भारत में इससे प्रभावितों की संख्या 75 हो गई है। वहीं उत्तर प्रदेश में 10 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं।


अभी तक देश में कोरोना वायरस की चपेट में आए 75 लोग-
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित 75 लोगों में 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इनमें 16 इटली के हैं और कनाडा का एक नागरिक है। इन आंकड़ों में केरल के वे तीन मरीज भी शामिल हैं जिन्हें स्वस्थ होने के बाद पिछले महीने अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। दिल्ली में कोरोना वायरस के 6 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 10, कर्नाटक में 4, महाराष्ट्र में 11 और लद्दाख में तीन मामले सामने आए हैं। राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और आंध्र प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है।


दुनिया भर में कम से कम 4,600 लोगों की मौत-
इस वायरस के संक्रमण से अभी तक दुनिया भर में कम से कम 4,600 लोगों की मौत हुई है और करीब 1,25,293 लोगों में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। इस बीच पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) के वैज्ञानिक लगभग 11 आइसोलेट्स खोजने में सफल रहे हैं, लेकिन टीके को विकसित करने में कम से कम डेढ़ से दो साल का वक्त और लगेगा।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता
कोरोना वायरस: अब इस प्रदेश सरकार ने कोरोना को घोषित किया महामारी, इस तिथि तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज कोरोना वायरस: अब इस प्रदेश सरकार ने कोरोना को घोषित किया महामारी, इस तिथि तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज Reviewed by खबरें आजतक Live on मार्च 13, 2020 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top