Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: पंचायत चुनाव के लिए चल रहे नामांकन के आखिरी दिन इस प्रत्याशी ने ग्राम पंचायत चकप्रेमा उर्फ भटवाचक से दाखिल किया नामांकन

"नवानगर ब्लॉक पर प्रत्याशियों द्वारा नामांकन करने के लिए नहीं देखी गई ज्यादा भीड़, इस दौरान विभिन्न पदों के प्रत्याशियों द्वारा किया गया नामांकन"
खबरें आजतक Live
सिकंदरपुर (बलिया)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चल रहे नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को नवानगर ब्लॉक पर प्रत्याशियों द्वारा नामांकन करने के लिए ज्यादा भीड़ नहीं देखी गई, जितनी भीड़ पहले दिन देखी गई थी। इस दौरान विभिन्न पदों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया। इसी क्रम में चकप्रेमा उर्फ भटवाचक प्रत्याशी नथुन प्रसाद ने सादगी पूर्वक कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन करतें हुए अपने समर्थक वर्तमान प्रधान राजू पाण्डेय के साथ ब्लॉक परिसर पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था रही। प्रशासन द्वारा गेट के अंदर एक प्रत्याशी तथा एक प्रस्तावक को स्क्रीनिंग तथा सैनिटाइजर करने के बाद अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वही सिकंदरपुर बेल्थरा मार्ग पर ब्लॉक मुख्यालय के दोनों तरफ बैरियर भी लगाया गया था। चकप्रेमा ऊर्फ भट्ट वाचक से प्रधान पद के दावेदार नथुन प्रसाद ने कहा कि वह आजीवन शिक्षा से जुड़े रहे हैं। उनके चुनाव जीतने से उन लोगों का आत्मविश्वास मजबूत होगा जो चुनाव लड़ने से डरते हैं। मैं यह चुनाव जीतकर समाज के गांव के आखरी बच्चे तक शिक्षा का विस्तार करूंगा। कहा कि वैसे तो गांव में विकास की धारा कभी रुकी नहीं है और आगे भी विकास की धारा रुकेगी नहीं। यदि मेरे गांव के लोगों ने मौका दिया तो पद की गरिमा को समझकर मैं काम करूंगा। जाति धर्म व किसी भी विवाद से परे हटकर गांव की के लिए समर्पित रहूंगा और जितनी भी बुनियादी चीजें होंगी उसे ग्रामीणों को उपलब्ध कराऊंगा।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---