बीआरसी केन्द्र खेजुरी पर ब्लाक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी और क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, शिक्षा क्षेत्र पंदह के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 156 छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत 18 अक्टूबर दिन शनिवार को बीआरसी केन्द्र खेजुरी पर एक भव्य ब्लाक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शिक्षा क्षेत्र पंदह के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 156 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
➡️राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत ब्लाक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी और क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
— खबरें आजतक Live - Khabre Aajtak Live (@khabreaajtakliv) October 19, 2025
➡️बीआरसी केन्द्र खेजुरी पर ब्लाक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी और क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
➡️शिक्षा क्षेत्र पंदह के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 156 छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग pic.twitter.com/zby5uwmjSF
विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी प्रतिभा
विज्ञान प्रदर्शनी में कंपोजिट विद्यालय पंदह, कंपोजिट बिच्छीबोझ द्वारा जल संचयन, सेटेलाइट कम्युनिकेशन, वाटर प्यूरीफिकेशन, चंद्रयान, कंप्यूटर, हाइड्रो पावर, पर्यावरण, सौर ऊर्जा और स्वमूल्यांकन मशीन, वाटर क्लीनर, उत्सर्जन तंत्र, वाटर फिल्टर जैसे कई मॉडल प्रस्तुत किए गए। इसमें कंपोजिट विद्यालय पंदह और कंपोजिट विद्यालय बिच्छीबोझ का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा।
क्विज प्रतियोगिता में दिखी प्रतिभा
क्विज प्रतियोगिता में 156 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें उत्कृष्ट 25 बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों में से पांच पांच का पांच ग्रुप तैयार किया गया। पुन: 5 ग्रुप की प्रतियोगिता हुई। अंतिम पांच बच्चों के ग्रुप का चयन किया गया, जिसमें कंपोजिट विद्यालय दादर, कंपोजिट विद्यालय पन्दह, कंपोजिट विद्यालय एकईल व कंपोजिट विद्यालय बिच्छीबोझ का शानदार प्रदर्शन रहा।
बच्चों को मिला मेडल व उपहार
मुख्य अतिथि अनूप गुप्ता व विशिष्ठ अतिथि राजकुमार यादव द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल और अन्य उपहार प्रदान किए गए। इस दौरान मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अनूप गुप्ता ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रोजेक्टस व मॉडल के बारे में छात्र-छात्राओं से पूरी जानकारी प्राप्त की।
मुख्य अतिथि का संदेश
मुख्य अतिथि ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को विज्ञान से जोड़ना, उनकी प्रतिभा को पहचानना और उन्हें नवाचार के लिए प्रेरित करना है। कहा कि छात्रों द्वारा कम संसाधन में मॉडल तैयार करना विज्ञान विषय में उनकी सकारात्मक रुचि को प्रदर्शित कर रहा हैं।
इन्हें मिलीं सराहना, यें रहें मौजूद
प्रदर्शनी में मुख्य रूप से अंशु कुमार वर्मा, शिवानी मुस्कान, रिया, रणवीर, संजना, दिव्या, रितेश व अनुप्रिया के बनाए गए मॉडल को खूब सराहना मिलीं। इस मौके पर नागेंद्र पांडे, मुकेश गुप्ता, कविता राय, जानकी देवी, मनिन्दर गुप्ता, नीतीश राय, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह व आनंद पाठक आदि मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता