छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए हुई चर्चा, मेधावियों को मेडल देकर किया गया सम्मानित, शिक्षा और बच्चों के विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा गंगोत्री
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
अभिभावक गोष्ठी का आयोजन
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। शिक्षा के क्षेत्र में नित नए मानक स्थापित करने वाले शिक्षण संस्थान गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में 14 अक्टूबर दिन मंगलवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में आसपास के नगरीय और ग्रामीण अंचलों के अभिभावकों ने अपनें बच्चों के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
➡️गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी, बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हुई चर्चा
— खबरें आजतक Live - Khabre Aajtak Live (@khabreaajtakliv) October 14, 2025
➡️मेधावियों को मेडल देकर किया गया सम्मानित
➡️गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी: शिक्षा और विकास के नए आयाम#BalliaBreaking #Sikanderpur @basicshiksha_up #Breaking pic.twitter.com/uFnjTbSM0e
अभिभावक गोष्ठी का उद्देश्य
यह गोष्ठी बच्चों के विकास और शिक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर अभिभावकों व शिक्षकों के बीच बेहतर संवाद और सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थीं।
बच्चों की शिक्षा और विकास पर हुई चर्चा
गोष्ठी में बच्चों की शिक्षा, मानसिक और शारीरिक विकास, व्यवहार और अन्य शैक्षणिक संबंधित विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉ. नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज शिक्षक अभिभावक संबंधों को पोषित करता है, जो दोनों पक्षों को ध्यान केंद्रित करने और अपने छात्रों को अच्छी तरह से अध्ययन करने, उल्लेखनीय प्रदर्शन करने और आसानी से शैक्षणिक लक्ष्य को हासिल करने में मदद करता है।
प्रगति पत्रक किया गया वितरित
गोष्ठी के दौरान कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों के बीच प्रगति पत्रक वितरित किए गए। परीक्षाफल वितरण के क्रम में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
गंगोत्री की उपलब्धियां
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व संस्कार प्रदान करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। विद्यालय का उद्देश्य छात्रों को न केवल शैक्षणिक रूप से मजबूत बनाना है, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए भी प्रेरित करना हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन
कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता और प्रधानाध्यापक हीरालाल वर्मा ने किया, जबकि गोष्ठी का संचालन त्रिलोकी नाथ पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता