"चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन न करने पर उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत सिवानकलां के प्रधान पद प्रत्याशी अखिलेश राम पर दर्ज होगा मुकदमा"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकंदरपुर (बलिया)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश सरकार व चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन न करने पर गुरुवार को उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत सिवानकलां के प्रधान पद प्रत्याशी अखिलेश राम व उनके समर्थकों द्वारा सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर बाइक रैली निकालने के आरोप में दो मोटरसाइकिल को सीज करने का निर्देश दे दिया। साथ ही चुनाव आयोग के गाइडलाइंस का पालन न करने व आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में प्रधान पद प्रत्याशी अखिलेश राम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सिवानकला के प्रधान पद प्रत्याशी अखिलेश राम गुरुवार की सुबह अपने समर्थकों संग बाइक रैली का आयोजन कर रहे थे। इसी बीच बाइक रैली निकाले जाने की सूचना पर अचानक उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा सिवानकला गांव स्थित रविदास मंदिर पर पहुंच गए। अधिकारियों के पहुंचते ही मौके पर पहले से मौजूद ग्रामीणों में भगदड़ सी मच गई।
इसी बीच उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने बाइक रैली का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस को पीछा करते देख बाइक रैली में शामिल लोग आनन-फानन में अपनी अपनी मोटरसाइकिल लेकर इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच दो मोटरसाइकिल सवार अपनी बाइक को खेत में ही छोड़कर भाग गए। इस दौरान उप जिलाधिकारी द्वारा पूरे बाइक रैली का वीडियो ग्राफी भी कराया गया। उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में दो बाइकों को जप्त कर सीज करने का आदेश दे दिया गया है वही ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी अखिलेश राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। कहां की कोविड-19 व चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर कोई भी व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो आगे भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता