युवा समाजसेवी शशि प्रकाश चौबे, ग्राम प्रधान योगेन्द्र राजभर व प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप चौबे ने मृतक शिवानंद राजभर के परिवार को आर्थिक सहायता, 17 अक्टूबर 2025 को चेतन किशोर मैदान में स्कार्पियो की टक्कर से हुई थीं शिवानंद राजभर की मौत
![]() |
| खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चेतन किशोर में 2 नवंबर दिन रविवार को स्व० शिवानंद राजभर के आत्मशांति हेतु श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों श्रंद्धाजलि सभा ने भाग लिया और शिवानंद राजभर को नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
➡️ चेतन किशोर गांव में श्रंद्धाजलि सभा का हुआ आयोजन
— खबरें आजतक Live - Khabre Aajtak Live (@khabreaajtakliv) November 3, 2025
➡️ समाजसेवी शशि प्रकाश चौबे, ग्राम प्रधान योगेन्द्र राजभर व प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप चौबे ने मृतक शिवानंद राजभर के परिवार को आर्थिक सहायता
➡️ बीतें 17 अक्टूबर को चेतन किशोर मैदान में स्कार्पियो की टक्कर से हुई थीं शिवानंद की मौत pic.twitter.com/8zKu0cYZ3V
कैंडल जलाकर दीं श्रंद्धाजलि
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने हाथों में मोमबत्ती लेकर और दो मिनट का मौन रखकर शिवानंद राजभर को श्रद्धांजलि दी। युवा समाजसेवी शशि प्रकाश चौबे ने कहा कि शिवानंद राजभर की मौत एक दर्दनाक हादसा था और उनकी आत्मा की शांति के लिए हम सभी प्रार्थना करेंगे।
मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता
युवा समाजसेवी शशि प्रकाश चौबे, ग्राम प्रधान योगेन्द्र राजभर व प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप चौबे ने भी श्रद्धांजलि दी और मृतक शिवानंद राजभर के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की।
स्कार्पियो की टक्कर से हुई थीं मौत
गौरतलब है कि शिवानंद राजभर की मौत 17 अक्टूबर 2025 को चेतन किशोर मैदान में स्कार्पियो की टक्कर से हुई थीं। इस हादसे में जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शिवानंद राजभर की मौत हो गई थीं।
यें लोग रहें मौजूद
श्रंद्धाजलि सभा में मुख्य रूप से बरमेश्वर राय, अत्रिदेव राय, राजू गुप्ता, सुनील गुप्ता, मुलायम यादव, दरोगा राजभर, भीम राजभर, अखिलेश राजभर, पंकज राजभर, अरुण राजभर, सत्येंद्र राजभर, रमाकांत यादव, गोबाद राजभर व बिरजू राम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

