"रोड किनारे एक पेड़ के नीचे एक अज्ञात 70 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस के काफी छानबीन के बाद भी नहीं हो सकी शव की शिनाख्त"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय थाना क्षेत्र के नवानगर में शांति सिंह मेमोरियल के समीप शनिवार की सुबह रोड के किनारे एक पेड़ के नीचे एक अज्ञात 70 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर अशोक कुमार मिश्रा व चौकी प्रभारी अमरजीत यादव अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव के शिनाख्त का प्रयास करने लगे। काफी प्रयास व छानबीनके बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी, जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। इस संबंध मे क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त न होने पर शव को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया गया है। नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में आसपास के लोगों ने जानकारी दिया की उक्त अधेड़ मानसिक रूप से कमजोर था तथा घुमंतू भिखारी की तरह इधर-उधर घूमता रहता था।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता