Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस प्रखर समाजसेवी व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि का 65 वर्ष की आयु में हुआ निधन, पूरे क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर

"प्रखर समाजसेवी व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह का 65 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के चलते सोमवार की सुबह उनके पैतृक निवास पर हुआ निधन"
खबरें आजतक Live
रतसर (बलिया)। स्थानीय कस्बा क्षेत्र निवासी प्रखर समाजसेवी व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह का 65 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के चलते सोमवार की सुबह उनके पैतृक निवास पर निधन हो गया।उनका इलाज लखनऊ से चल रहा था। उनके निधन की खबर जैसे ही कस्बा क्षेत्र में पहुंची लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी। बताते चले कि उदय शंकर सिंह एक सच्चे समाजसेवी, चौबीस घंटे लोगों की सेवा में समर्पित रहने वाले, लोगों के छोटे मोटे वाद-विवाद स्थानीय स्तर पर ही सुलझा देने की अद्भुत क्षमता वाले व लोगों के इलाज के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उदय शंकर सिंह की पत्नी इंद्रा सिंह रतसर कलां की ग्रामप्रधान रह चुकी है। समाज से एक सच्चे समाजसेवी का जाना समाज की एक अपूर्णीय क्षति है जिसकी भरपाई नही हो सकती है। गिरिजा मोदनवाल व शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि उदय सिंह पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चंद्रशेखर और पूर्व मंत्री स्व०गौरी भैया के बहुत ही करीबी थे। जब किसी गरीब को इलाज की जरूरत पड़ती थी तो बिना सोचे दिन हो या रात हमेशा चल देते थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके निवास स्थल पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का तांता लग गया।

 रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---