"रूट मार्च निकालकर ग्रामीणों को किया गया जागरूक, ग्रामीणों से अपराधिक गतिविधियों से संबंधित आवश्यक सूचना भी पुलिस नें किया प्राप्त"
![]() |
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के मद्देनजर बृहस्पतिवार के दिन प्रभारी निरीक्षक पुलिस चौकी रतसर दशरथ उपाध्याय के नेतृत्व में रूट मार्च निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया व ग्रामीणों से अपराधिक गतिविधियों से संबंधित आवश्यक सूचना भी प्राप्त की गई। सभी गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत लोगों को कोविड 19 हेतु जारी गाइड लाइन का पालन करने व शांतिपूर्ण मतदान हेतु निर्देशित करते हुए यह भी बताया गया कि यदि गांव में किसी भी प्रकार का कोई विवाद या घटना आदि प्रकाश में आए तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को तत्काल दें, जिससे कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु वैधानिक कार्रवाई किया जा सके। साथ ही सुनिश्चित किया गया कि आम जनमानस एवं महिलाओं को कोई असुविधा न हो। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सफल कराने में पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की। इस बीच पुलिस ने चेताया भी कि यदि कहीं भी किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके साथ पुलिस प्रशासन सख्ती के साथ निपटेगा व उसके विरुद्ध कठोर से कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। रूट मार्च पुलिस चौकी क्षेत्र के धनौती धूरा, चवंरी, बहादुरपुरकारी, अमडरिया आदि गांव में निकाला गया, जिसमें दर्जनों की संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय