Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: श्री रूद्र महायज्ञ का हुआ समापन, वार्ड नंबर 47 से बसपा की जिपंस पद की इस महिला प्रत्याशी ने रंगकर्मियों को सम्मानित कर कहीं यें बातें

"मुख्य अतिथि ने नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व मेले मे बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए सर्कस, झूलें व मौत का कुंआ आदि कार्यक्रमों के कलाकारों को भी फूल माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित"
खबरें आजतक Live
जनऊपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। नौ दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समापन पर शनिवार को जनऊपुर चट्टी के समीप स्थित मंदिर पर मुख्य अतिथि के रूप मे वार्ड नंबर 47 बसपा पार्टी की महिला प्रत्याशी सीता भारती रहीं। मुख्य अतिथि के आगमन पर आयोजक मंडल के नेतृत्व में अभिषेक कुमार पाण्डेय ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि सीता भारती का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि सीता भारती ने नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व मेले मे बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए सर्कस, झूलें व मौत का कुंआ आदि कार्यक्रमों के कलाकारों को भी फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीता भारती ने कहा कि आयोजकों ने बहुत कड़ी मेहनत कर बहुत ही शानदार महायज्ञ और मेले का आयोजन कराया है। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। इस बीच महिला प्रत्याशी सीता भारती ने मंदिर परिसर मे उपस्थित लोगों से आशीर्वाद लेतें हुए अपनें पक्ष मे मतदान करने की अपील भी किया। इस दौरान बसपा प्रत्याशी सीता भारती ने कहा कि वार्ड के विकास के लिए तथा बसपा पार्टी व बहन मायावती की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए मैं आम जनता के बीच आई हूं। अगर जनता मुझे सेवा करने का मौका देती है तो मैं वार्ड के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी। इस दौरान मुख्य रूप से संतोष राम, उपेन्द्र पाण्डेय, मार्कण्डेय पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, तारकेश्वर पाण्डेय, उपेंद्र पाण्डेय, चनदीप यादव, छोटेलाल यादव, चून्नू पाण्डेय, सागर राजभर, राजू सिंह, पप्पू, बब्बन पाण्डेय व कन्हैया भारती समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहें।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---