Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस नगर पंचायत के स्थानीय सीएचसी पर कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों की उमड़ी भीड़, 80 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

"लोगों को मीडिया के माध्यम से पता चला कि जनपद में वैक्सिन समाप्त हो गया है वैसे ही अस्पताल पर उमड़ पड़ा लोगों का हुजूम"
खबरें आजतक Live
रतसर (बलिया)। स्थानीय सीएचसी पर शनिवार को लोगों को मीडिया के माध्यम से पता चला कि जनपद में वैक्सिन समाप्त हो गया है वैसे ही लोगों का हुजूम अस्पताल पर उमड़ पड़ा। वैक्सिन लगवाने वालों का उत्साह देखते ही बन रहा था। 45 से लेकर 80 वर्ष तक के बुजुर्ग आधार कार्ड की फोटो कापी लेकर कतार बद्ध अपने नम्बर का बेसब्री से इन्तजार करते नजर आए। जानकार सुत्रों के अनुसार इस समय जनपद में वैक्सिन की डोज बहुत कम बची है। इसी क्रम में सीएचसी रतसर पर 80 डोज टीका उपलब्ध था। जिसके कारण अन्य ब्लाकों के साथ ही जनपद से भी वैक्सिन लगवाने वाले लोग पहुंचने लगे। कुछ देकर टीकाकरण के बाद यहां भी वैक्सिन समाप्त हो गई। वैक्सिन समाप्ति की खबर सुनते ही लोग अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर से जानकारी लेने पहुंचे। उन्होंने वहां आए लोगों को आश्वस्त किया कि टीकाकरण बन्द नही होगा। जनपद से जैसे ही हमारे यहां वैक्सिन उपलब्ध होगी तत्काल अपने आशा एवं स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से आप सभी को सुचना दे दी जाएगी।

ख़बरे आजतक Live से वार्ता में लोगों ने अपने उद्गार व्यक्त किये, जिसमे मन्तुरनी देवी, गृहणी आसन ने  बताया कि गांव के लोगों ने उन्हें जानकारी दी कि अस्पताल पर कोरोना का टीका लग रहा है इसलिए मैं अपने पति से जिद्द कर वैक्सिन लगवाने पहुंची हूं। आज टीका लगने के बाद पूरी तरह अपने को सुरक्षित महसूस कर रही हूं। इसी क्रम में देवेन्द्र गिरी, शिक्षक प्रा० वि० बासुदेव ने बताया कि कई दिनों से वैक्सिन लग रहा था। जैसे ही मीडिया के माध्यम से खबर मिली की वैक्सिन जनपद में समाप्त हो गई है। हम अपने सारे काम धंधे छोड़ अस्पताल पर पहुंचे। संयोग ही था कि आज मुझे वैक्सिन की पहली डोज लग गई। मुझे यहां के स्टाफ का व्यवहार अच्छा लगा। डा० मदन राजभर मण्डल अध्यक्ष भाजपा गड़वार ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते स्ट्रेन को देखते हुए टीका लगवाना व कोविड-19 के निर्देशों का पालन करना अति आवश्यक है।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---