"कड़ी धूप व उमस भरे मौसम में प्रत्याशी अपने- अपने क्षेत्रों में तेजी के साथ कर रहे हैं जनसंपर्क"
![]() |
खबरें आजतक Live |
पूर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। जिला पंचायत चुनाव में राजनैतिक पार्टियों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने के बाद चुनाव में दांव आजमा रहे प्रत्याशियों ने धड़ाधड़ जनसंपर्क कार्यक्रम को तेजी के साथ शुरू कर दिया है। कड़ी धूप व उमस भरे मौसम में प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में तेजी के साथ जनसंपर्क कर रहे हैं वही किसानों का आशीर्वाद और समर्थन प्राप्त करने के लिए प्रत्याशी गेहूं की कटाई कर रहे किसानों व मजदूरों से भी मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे वार्ड नंबर 19 से जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार, वरिष्ठ समाजसेवी व ग्राम पंचायत पूर के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि मनीष कुमार सिंह ने शनिवार को वार्ड नंबर 19 अन्तर्गत सलेमपुर सरया, उकछी, मिश्रौली समेत कई गांवों मे जनसम्पर्क कर वार्ड के विकास हेतु लोगों से व्यापक चर्चा कर अपने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए लोगों से आशीर्वाद भी मांगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी मनीष कुमार सिंह ने कहां की क्षेत्र की जनता व उनके द्वारा दिया गया हौसला ही सही मायने में मेरी ताकत है। कहा कि हमने सदैव विकास को समर्पित मॉड्यूल पर काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। इस दौरान मनीष कुमार सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों व विकास के कारवां को आम लोगों के बीच में रखते हुए सबका साथ सबका विकास सभी का विश्वास की बात कहीं।