Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी पंचायत चुनाव: बलिया में आचार संहिता उल्लंघन व कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन न करने पर इन थानों मे 29 नामजद व 100 अज्ञात पर मामला दर्ज

"उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह के निर्देश पर अलग अलग थानों में दस मुकदमा पंजीकृत कर कुल 29 नामजद व 100 से ज्यादा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ खेजुरी, पकड़ी व मनियर पुलिस ने बुधवार को दर्ज किया कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन न करने व चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला"
खबरें आजतक Live
सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र अन्तर्गत तीन गांवों में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामलें में उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह के निर्देश पर अलग अलग थानों में तीन मुकदमा पंजीकृत कर कुल 14 नामजद व 100 से ज्यादा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ खेजुरी, पकड़ी व मनियर पुलिस ने बुधवार को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है। वही कोविड-19 हेतु जारी गाइडलाइंस का पालन ना करने पर खेजुरी पुलिस ने सात मुकदमे दर्ज कर कुल 15 नामजद लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।  तहसील क्षेत्र के चंदायर गांव मे पंचायत चुनाव प्रत्याशी द्वारा बिना परमिशन 50 से ज्यादा लोगों के साथ जुलूस निकालने व सरकारी बिजली के खंभों पर व धार्मिक स्थलों पर चुनाव प्रचार से संबंधित पोस्टर चिपकाने व मतदाताओं को लुभाने के आरोप में उषा देवी पत्नी संतोष कुमार, संतोष कुमार राम पुत्र स्वर्गीय बालकिशन राम, छितेश्वर वर्मा पुत्र गिरिजा शंकर वर्मा, रेखा देवी पत्नी राजकुमार, गुंजा देवी पत्नी ललन राम निवासी चन्दायर थाना मनियर समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मनियर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। 

दूसरे मामले में तहसील क्षेत्र के बहदुरा गांव में विद्यालयों, बिजली के खंभों व धार्मिक स्थलों पर चुनाव प्रचार से संबंधित पोस्टर चिपकाने व 50 से ज्यादा की संख्या में लोगों को लेकर जुलूस निकाल कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में वीरेंद्र पासवान पुत्र राधामोहन, सरिता देवी पत्नी जितेंद्र पासवान, डॉक्टर उमेश चंद पुत्र स्वर्गीय जानकी, मनोज कुमार पासवान पुत्र स्वर्गीय श्रीराम, रमाकांत राम पुत्र बिहारी राम, वीरेंद्र कुमार उर्फ अर्जुन पुत्र उमाशंकर  निवासी बहदुरा समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं तीसरे मामले में पकड़ी पुलिस ने तहसील क्षेत्र के मेऊली कनासपुर मे कोविड-19 के गाइडलाइंस की अनदेखी करने, आम वोटरों को प्रभावित करने, मतदाताओं से अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाने, मतदाताओं से अभद्र भाषा में बात करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में इंद्रजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय जगरनाथ सिंह, अजय सिंह उर्फ अरविंद सिंह पुत्र भरथ सिंह, लक्ष्मण यादव पुत्र सुब्बा यादव निवासी मेऊली कनासपुर थाना पकड़ी व कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

खेजुरी पुलिस ने कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन न करने के आरोप में सात मुकदमें दर्ज कर कुल नामजद 15 लोगों नीरज वर्मा पुत्र लक्ष्मण वर्मा, राकेश वर्मा पुत्र मानिक चंद निवासी फिरोजपुर थाना खेजुरी, शहाबुद्दीन पुत्र समसुद्दीन, तसौवर पुत्र स्वर्गीय यासीन खान निवासी मासूमपुर थाना खेजुरी, मुन्ना राम पुत्र परदेसी राम, तारिक खान पुत्र मोइनुद्दीन खान निवासी बड़की विषहर थाना खेजुरी, निखिल यादव पुत्र नरसिंह यादव, छोटू गुप्ता पुत्र विजय शंकर गुप्ता निवासी खेजुरी, दीपू पासवान पुत्र ओम प्रकाश पासवान, सोनू राज पुत्र जगजीवन राज, मोहम्मद रियाजउद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन निवासी जगदरा खेजुरी, अमित यादव पुत्र नरपति यादव, आनंद यादव पुत्र नरपति यादव निवासी खेजुरी व संजय कुमार गिरी पुत्र राम चंद्र गिरी, श्रीराम गिरी पुत्र राम चंद्र गिरी निवासी कचुआरा मठिया बस्ती बुजुर्ग थाना सिकंदरपुर के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता व कोविड-19 हेतु सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन न करने पर आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि किसी भी कीमत पर नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को बख्सा नहीं जाएगा।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---