![]() |
बलिया (ब्यूरो) बागी बलिया और महर्षि भृगु की पावन धरती पर आज ऐजुलीडर्स बलिया के तत्वावधान में स्कूल लीडरशिप विषयक दस दिवसीय वेबिनार का शुभारम्भ हुआ। वेबिनार के प्रथम दिन की शुरुआत बहुमुखी प्रतिभा के धनी कवि हृदय शिव नारायण सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बलिया के आशीर्वचनों से हुई। बागी बलिया के शिक्षकों ने बहुत ही उत्साह के साथ कार्यक्रम मे हिस्सा लिया और अंत तक अपनी सहभागिता बनाये रखा। आज की एक्सपर्ट रश्मि त्रिपाठी जी का स्वागत अभिनंदन श्रीमति रंजना पाण्डेय और नंदलाल शर्मा द्वारा किया गया तत्पश्चात ब्याख्यान की शुरुआत की गयी। इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए एक्सपर्ट रश्मि ने लीडरशिप के बारे मे बृहद जानकारी प्रदान करायी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शिक्षक स्वयं मे लीडर होता है। बस हमे स्वयं को पहचानने की आवश्यकता है। उन्होंने लीडर के सातों प्रकार व उनकी विशेषता व उनकी कमियों पर प्रकाश डाला। एक शिक्षक होने के नाते हमारा व्यक्तित्व कैसा होना चाहिए हम कैसे लीड कर सकते है, हमारी क्या भूमिका होगी शिक्षण के क्षेत्र मे एक अच्छे लीडर मे क्या क्या गुण होने चाहिए आदि विषयों को कई उदाहरण द्वारा समझाया।
रश्मि मैडम द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से प्रभावी व्याखान दिया गया। मैडम द्वारा दिए व्याख्यान को शिक्षकों ने बड़े मनोयोग से सुना कार्यक्रम हेतु 130 अध्यापक /अध्यपिकाओं ने रजिस्ट्रेशन किया है। आज शिक्षकों की सहभागिता बहुत ही अनुशासित रही और धैर्य पूर्वक सभी ने कार्यक्रम के संचालन मे अपना योगदान दिया। इसमे कोई दो राय नहीं हैं कि रश्मि त्रिपाठी जी बहुमुखी प्रतिभा की धनी है और साथ ही साथ एक प्रखर वक्ता भी है। कार्यक्रम मे कुछ शिक्षकों द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया तथा अपनी राय भी प्रस्तुत की गयी ।शिक्षकों ने रश्मि मैम से लीडरशीप से जुड़े प्रश्न भी किये, जिसका उत्तर उन्होंने बहुत ही सहजता से दिया। कार्यक्रम के संचालन मे नंदलाल शर्मा की सक्रिय सहभागिता रही, सर द्वारा टेक्निकल विभाग को बहुत अच्छे तरीके से संभाला गया। श्वेता सिंह द्वारा वीडियो चैट की जानकारी दी गयी। रंजना पाण्डेय ने सबका स्वागत अभिनंदन व आभार व्यक्त किया ।प्रतिमा उपाध्याय ने अपनी सहभागिता देते हुए अपना अनुभव साझा किया। इसी क्रम मे ब्रजभूषण,शशिभूषण और अन्य कई शिक्षको ने अपना अनुभव साझा किया। आज का वेबिनार कार्यक्रम सफलता पूर्वक संम्पन हुआ ।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय