Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: बलिया जिले के इस क्षेत्र मे धड़ल्ले से उडा़ई जा रही हैं जिलाधिकारी के निर्देशों की धज्जियां, प्रशासन ने साधा मौन


सिकंदरपुर (बलिया) जनपद मे लागू लॉकडाउन 4.0 के अन्तर्गत पूरे जिले में रोस्टर के हिसाब से दुकानों को अलग अलग दिन खोलने का जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही द्वारा निर्देश जारी किया गया है। परन्तु जिलाधिकारी के इस निर्देश की अवहेलना सिकंदरपुर नगर में धड़ल्ले से उड़ाई जा रही है। कारण कि इस मामलें मे स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है। वहीं जिन दुकानों को खोलने का दिन निर्धारित किया गया हैं। वह सब सिर्फ कागजी आदेश बनकर रह गया है। सभी तरह की सारी दुकाने यहां पर बिना किसी समय के रोजाना ही बिना रोकटोक के खुल रही है। यहां तक कि चाय, नाश्ता और पान गुटखों की दुकानें भी चोरी चुपके या आधा शटर डाउन कर खोली जा रही है। वहीं बाजार में आम लोगों की भारी भीड़ भी देखी जा रही है तथा सोशल डिस्टेंन्सिग इन लोगों के लिए सिर्फ़ एक हौआ व मजाक बनकर रह गया है। 

Must Read: क्राइम पेट्रोल मे काम करनें वाली इस फेमस टीवी एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सोशल मीडिया पर लिखी ये आखिरी पोस्ट

सबसे अधिक भींड़ मेडिकल स्टोर व किराना की दुकानों पर देखा जा रहा है, जहां न तो मास्क का प्रयोग किया जा रहा है और न ही सैनिटाइजर का प्रयोग किया जा रहा है और भीड़ लगाकर लोग सामान खरीदते नजर आ रहे हैं। जल्पा मंदिर चौक स्थित मुख्य बाजार मे भी सभी दुकानें खुल रहीं हैं। सब्जी बाजार भी तड़के सुबह से ही देर शाम तक खुल रहा हैं। वहीं मुख्य बस स्टैंड चौराहे पर अनगिनत फल के ठेले लगें हुए हैं। इन ठेलों पर कोई भी दुकानदार मास्क व दास्तानों का प्रयोग नहीं कर रहें हैं। कुल मिलाकर सिकन्दरपुर मे लॉकडाउन के नियमों व जिलाधिकारी के आदेशों की जमकर धज्जियां उडा़ई जा रही हैं। जिससे यहां पर कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा हैं।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. पहली बार किसी ने आवाज उठाया
    बहुत बहुत धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. खबरें आजतक Live हमेशा से ही आम जनमानस से जुड़ी समस्याओं को उठाता रहा है और उठाता रहेगा

    ReplyDelete

Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6