Must Read: फालुन दाफा की ओर आकर्षित हो रहे हैं मुंबई के फैशन मॉडल्स, क्यों अपना रहे ध्यान अभ्यास, क्यों कर रहे अध्यात्म की तरफ अपना रुख
सिकन्दरपुर (बलिया) पितृ दिवस के मौके पर क्षेत्र के मनियर मार्ग स्थित संजीवनी क्लीनिक के मैनेजिंग डायरेक्टर व जानें मानें फिजिशियन व सर्जन डॉ आशुतोष गुप्ता ने क्षेत्रवासियों को एक अनोखी सौगात दी हैं। रविवार की सुबह डॉ आशुतोष गुप्ता ने अपने स्वर्गीय पिता को श्रंद्धाजलि देतें हुए पितृ दिवस पर संजीवनी क्लीनिक मे सभी मरीजों को बिना फीस लिए इलाज करने तथा दवाओं पर भी अतिरिक्त छूट देने का ऐलान किया हैं। बताया कि सही मायनों मे मरीजों की निस्वार्थ भाव से सेवा करना ही मेरे पिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगीं। बताते चलें कि एक डॉक्टर होने के साथ-साथ डॉ आशुतोष गुप्ता समाजसेवा के क्षेत्र मे भी हमेशा आगें बढ़कर काम करतें रहतें हैं, जिसके वजह से वे हमेशा मीडिया की सुर्खियों मे भी बनें रहतें हैं। बताया कि मरीज 8009320699 व 8318663601 पर फोन करकें भी अपना अप्वॉइंटमेंट ले सकतें हैं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता
Must Read: कोरोना वैश्विक महामारी के नाम पर भारतीयों को ठगने की तैयारी में है उत्तर कोरिया का यें हैकर ग्रुप, आइए जाने क्या है इनका अगला प्लान