Left Post

Type Here to Get Search Results !

खबरें आजतक Live के इस ऑफिशियल फेसबुक पेज पर इस तिथि को Live आ रहें हैं करन-अर्जुन, बिखेरेंगे अपनी इस प्रतिभा का जादू


अयोध्या (ब्यूरो) प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, जिस प्रकार निश्चित समय पर पेड़ों में फल लग जाता है। ठीक उसी प्रकार समय पर मानव की प्रतिभा भी फूलों की तरह अपनी सुगंध समाज में बिखेर देता है। जी हां हम बात कर रहे हैं करन एवं अर्जुन की, यह दोनों जुड़वा भाई हैं। दोनों के जन्म में बस कुछ मिनटों का ही अंतर है। मात्र 20 वर्ष की आयु में ही करन एवं अर्जुन ने संगीत विज्ञान में निपुणता हासिल कर इन दिनों अयोध्या के लक्ष्मण घाट पर मैथिली संगीत का जादू बिखेर रहे हैं। इन दोनों कलाकारों से प्रभावित होकर लोगों ने इनका दाखिला इलाहाबाद प्रयाग संगीत महाविद्यालय में करा दिया। फिलहाल दोनों अभी संगीत शिक्षा के साथ-साथ वाद्य यंत्रों की भी गहन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शिक्षा ग्रहण करने के अलावा दिल्ली, हरियाणा व पंजाब आदि राज्यों में उनका संगीत भजन सुनने के लिए लोग दीवाना बनते जा रहे हैं।

Must Read: महर्षि भृगु की इस पावन धरती पर ऐजुलीडर्स के तत्वावधान में स्कूल लीडरशिप विषय पर दस दिवसीय वेबिनार का हुआ शुभारम्भ, एक्सपर्ट्स ने दिए ये महत्वपूर्ण सुझाव


देखने में दोनों भाईयों का चेहरा एक जैसा है। हारमोनियम तबला वाद्य यंत्रों का भी सफल अध्ययन दोनों भाई का चल रहा है। आने वाले दिनों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों भाई की पहचान बनेगी। वहीं इनके गायन से प्रभावित लोगों को उम्मीद है कि करन एवं अर्जुन की चर्चा गांव ही नहीं बल्कि अब धीरे-धीरे पूरे देश में होने लगी है। वाद्य यंत्रों की सरगम व इनके गायन की प्रतिभा को आपतक तक पहुचाने के लिए "खबरें आजतक Live" वेब मीडिया न्यूज़ चैनल के ऑफिशियल फेसबुक पेज www.facebook.com/khabreaajtaklive पर दिनांक 22 जून 2020 दिन सोमवार को शाम 6 बजे करन व अर्जुन लाइव आकर अपनें संगीत का जलवा बिखेरेंगे। जुड़वा भाइयों की इस शानदार जोड़ी के गायन का आनंद लेनें के लिए आप "खबरें आजतक Live" के ऑफिशियल फेसबुक पेज से जल्द जुड़ें।


रिपोर्ट- अयोध्या डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---