Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: मोदी कैम्प मे इलाज के नाम पर डॉक्टर बनकर दो ठगों ने इस व्यक्ति से अंगूठा लगवाकर खाते से निकाले इतने रुपये, ठगी का यह नया तरीका क्षेत्र मे बना चर्चा का विषय


रतसर (बलिया) डॉक्टर बनकर इलाज के नाम पर अंगूठा लगवाकर खाते से 14000 रुपये धोखाधड़ी कर निकाल लिया। जी हाँ, चौकिये मत यह घटना स्थानीय कस्बा क्षेत्र के निवासी जोहरा खातुन पत्नी कल्लू मिया की है जिनके खाते से दो बार मे 14000 रुपये निकाल लिए गए। आज के इस आधुनिक कम्प्यूटरीकृत युग मे ठगी के लिए ठग आये दिन नित नये-नये हथकंडे अपनाये जा रहे हैं । ध्यातव्य हो कि कल्लू मियां व जोहरा खातून दोनों का बैंक में संयुक्त खाता है। 20 मई को दो शातिर ठग लोग पैदल ही इनके दुकान पर पहुंचे जहां कल्लू पहले से ही मौजूद थे। 



दोनो ठगों ने अपने आप को डाक्टर बताया और कहा कि मोदी जी का कैम्प रतसर कस्बा क्षेत्र मे लगने वाला है। हम लोग घुम कर जाँच कर रहे है जो लोग बीमार है उनका इलाज फ्री मे होगा। यह बात समझाकर जाँच के लिए आधार कार्ड मांगा और बैक का नाम पूछ कर अंगूठा लगवाया और आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) के तहत खाते से 5000 हजार रुपए निकाल लिए। इसी प्रकार दूसरी बार 21 मई को भी ये दोनो ठग कल्लू मियां के दुकान पर पहूँचे और बोले की आप का अंगूठा सही नही बता रहा है। यह बात कहकर ठगों ने कल्लू मियां से दूसरी बार भी धोखे से अंगूठा लगवा लिया। 


Must Read: इस सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, मचा कोहराम, बेटी की शहनाई बजने की जगह घर से निकली इस पिता की अर्थी


और उनके खाते से 9000 हजार रूपये निकाल लिए। उसी दिन जब कल्लू मिया ईद की खरीदारी के लिए पैसा निकालने अपने बैंक पहुंचे तो बैंक कर्मचारी ने बताया की खाते मे पैसा नही है। कल्लू मियां के जानकारी मागंने पर बैंक कर्मचारी ने उन्हें बताया कि अँगूठा लगाकर दो बार आपके खाते से पैसा निकाला गया है। यह सुनते ही कल्लू मियां के पैरों तले जमीन खिसक गयी। इसके बाद 23 मई को उन्होंने घटना कि लिखित सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करके खाते से पैसा निकालने की यह घटना पूरें क्षेत्र मे चर्चा का विषय बनी हुई है।


रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---