Must Read: इस सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, मचा कोहराम, बेटी की शहनाई बजने की जगह घर से निकली इस पिता की अर्थी
सिकंदरपुर (बलिया) क्षेत्र के युवा पत्रकार व वाराणसी से प्रकाशित समाचार पत्र "परफेक्ट मिशन" के जिला ब्यूरों इमरान खान की बड़ी बहन का शनिवार की सुबह आकस्मिक मृत्यु हो गई। वह काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी। जिनका इलाज वाराणसी से चल रहा था। जैसे ही यह खबर लोगों को पता चलीं वैसे ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं क्षेत्रीय पत्रकारों व स्थानीय लोगों का उनके घर आना जाना लगा रहा। वहीं शनिवार की शाम जनाजे की नमाज़ व असर की नमाज़ दादा पीर के सहन मिल्की मुहल्ला में अदा की गई। तथा उन्हें दरगाह मोहल्ला बड्ढा स्थित क़ब्रिस्तान में सुपर्दे ख़ाक किया गया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय
Must Read: यूपी मे लॉकडाउन के बीच योगी सरकार का बड़ा फैसला, छह महीने के लिए हड़ताल पर लगाया पूरी तरह से रोक