Left Post

Type Here to Get Search Results !

Big Breaking: इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, सम्मानित हुए मेधावी छात्र

हर्षोल्लास, उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, मुख्य अतिथि ने मेधावियों को किया पुरस्कृत

खबरें आजतक Live

मुख्य अंश (toc)

गणतंत्र दिवस एवं सम्मान समारोह

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के लिलकर स्थित इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में 26 जनवरी दिन सोमवार को 77वाँ गणतंत्र दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह अत्यंत हर्षोल्लास, उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया।

मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संजय यादव पूर्व विधायक एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बलिया उपस्थित रहें। विशिष्ट अतिथियों के रूप में चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर अश्वनी मिश्रा, सब-इंस्पेक्टर दिनेश सिंह तथा सब-इंस्पेक्टर जगदीश पाल की गरिमामयी उपस्थिति रहीं। 

अतिथियों को किया गया सम्मानित

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को विद्यालय के अध्यक्ष धनंजय मिश्रा, प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा, प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी, उप-प्रधानाचार्य राजेश कुमार तिवारी एवं योगेश तिवारी द्वारा पुष्पगुच्छ, स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

संयुक्त रूप से कराया शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष धनंजय मिश्रा एवं प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

मेधावियों को किया गया सम्मानित

प्रतिभा सम्मान समारोह के अंतर्गत सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि संजय यादव के कर कमलों द्वारा सिल्वर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कक्षा 10वीं के सम्मानित विद्यार्थियों में महिमा यादव (97.00%), आशुतोष कुमार सिंह (96.00%), अविनाश कुमार यादव (95.00%), प्रीति यादव (94.00%), आशीष बरनवाल (94.00%), पीयूष कुमार यादव (92.00%), अनुष्का चौहान (91.00%), नीरज यादव (91.00%), वैष्णवी राय (91.00%), अर्चिता मिश्रा (91.00%), सलोनी (91.00%), सोनी यादव (91.00%), शालिनी सिंह (90.00%), अर्पिता वर्मा (90.00%) एवं अंकिता यादव (90.00%)। कक्षा 12वीं के सम्मानित विद्यार्थियों में प्रज्ञा पांडे (94.20%), सुधांशु त्रिपाठी (93.00%), अंकिता कुमारी (91.00%), दीक्षा पांडे (90.00%) एवं आयुष यादव (90.00%) रहें।

मुख्य अतिथि ने की सराहना

मुख्य अतिथि संजय यादव ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन एवं राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करते हैं, जो एक सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक है।

प्रबंधक महोदय का संबोधन

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में विद्यालय में हो रहे शैक्षणिक एवं भौतिक विकास की जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के लगभग 40 कक्षों में डिजिटल पैनल स्थापित किए जा चुके हैं तथा लैंग्वेज लैब पूर्ण रूप से सक्रिय कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि बाल वाटिका नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में पृथक परिसर एवं पृथक परिवहन व्यवस्था की गई है।

सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रम

इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा विविध सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, देशप्रेम पर आधारित नाटक, संविधान एवं राष्ट्रीय एकता पर आधारित पिरामिड प्रस्तुति, ओजस्वी भाषण एवं कविताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसने उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों को भावविभोर कर दिया।

अध्यक्ष ने व्यक्त किया आभार

विद्यालय के अध्यक्ष धनंजय मिश्रा ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं समारोह में उपस्थित सभी अभिभावकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अभिभावकों द्वारा विद्यालय पर जताए गए विश्वास को बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत रहेगा।

संवैधानिक महत्व पर डाला प्रकाश

विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी जी ने 26 जनवरी के ऐतिहासिक एवं संवैधानिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं नॉन टीचिंग स्टॉफ के अथक परिश्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार वर्मा, राजशेखर राज, स्वीटी पाण्डेय एवं श्री दयानंद चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मीडिया प्रभारी प्रज्वल राय, सांस्कृतिक कार्यक्रम समन्वयक प्रिया वर्मा, नीतू मिश्रा व आंचल दुबे सहित समस्त स्टाफ का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के अध्यक्ष धनंजय मिश्रा के समापन भाषण के साथ संपन्न हुआ।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---