ज्ञानकुंज एकेडमी में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान, सरस्वती वंदना से हुआ आरम्भ, बच्चों की प्रतिभा देखकर लोग हुए मंत्रमुग्ध
![]() |
| खबरें आजतक Live |
मुख्य अंश (toc)
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ
सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बंशीबाजार बलिया स्थित अपनें शिक्षा, संस्कार और अनुशासन के लिए पूर्वांचल में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले अग्रणी शिक्षण संस्थान ज्ञानकुंज एकेडमी में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ 77वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान, सरस्वती वंदना से आरम्भ हुआ।
अतिथियों का हुआ भव्य स्वागत
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय यादव पूर्व विधायक सिकन्दरपुर भाजपा साथ ही साथ क्षितिज प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष भाजपा, ओ पी यादव महामंत्री भाजपा, आकाश तिवारी एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामबचन यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख नवानगर सिकन्दरपुर का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक डॉ देवेंद्र नाथ सिंह के द्वारा गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र से सभी अतिथियों का स्वागत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति
विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति किया गया, जिसमें मुख्य रुप से सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, वंदे मातरम, हम भारतवासी, मेरा रंग दे बसंती चोला, शिव तांडव, कलर ऑफ इंडिया व संदेशे आते हैं इत्यादि कार्यक्रमों की प्रस्तुति सराहनीय रहीं। दर्शकों एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना किया और तालियों से विद्यालय प्रांगण गुंज उठा।
मुख्य अतिथि महोदय का संबोधन
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि देश आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा हैं, आज का दिन बड़े ही हर्ष और गर्व का दिन हैं, जो हमें एक शक्ति ऊर्जा और संबल प्रदान करता हैं। बच्चे अपने देश के भविष्य होते हैं और एक स्वस्थ समाज का निर्माण करते हैं। इसलिए बच्चों को देश और देश का संविधान देश की परंपरा का भरपूर ज्ञान और सम्मान होना चाहिए। यह गणतंत्र दिवस हमें यह सिखाता है कि यह राष्ट्र सबको मिलाकर बना हैं और सबको एक समान अधिकार प्रदान किया हैं। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों की सुंदर प्रस्तुति की सराहना की और बच्चों को बहुत बहुत बधाई दिया।
प्रबंधक महोदय का संबोधन
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डा० देवेंद्र सिंह ने कहा कि देश आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा हैं और आज हमारा विद्यालय पूरी तरह से तिरंगे के रंगों में रंगा हुआ हैं, जो यह दर्शाता है कि त्योहार उत्साह और उमंग से मनाया जाता हैं। इस गणतंत्र से हमें अनेक प्रकार की सीख मिलती है इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को बहुत बहुत बधाई दिया और उनके कार्यों की प्रशंसा की।
प्रधानाचार्या महोदय का संबोधन
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय ने गणतंत्र दिवस की सबको बधाई दी और मुख्य अतिथि को कार्यक्रम में शामिल होने और बच्चों के उत्साह बढ़ाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया। विद्यालय के उप प्रधानाचार्या शीला सिंह ने गणतंत्र दिवस की बच्चों को बहुत बहुत बधाई दीं और उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की।
अध्यक्ष महोदय ने की प्रशंसा
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पाण्डेय ने पूरे कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और बच्चों के सुंदर प्रयास के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए उनको धन्यवाद दिया।
इनका रहा विशेष योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक श्री जे०पी० तिवारी, दीपक तिवारी, राजकुमार पाण्डेय, आर० पी० सिंह, लक्ष्मण चौहान, प्रियंका त्रिपाठी, दिलीप पाण्डेय, रंजीत शर्मा, राकेश पाण्डेय, काशी नरेश सिंह, अलका सिंह, शीबा नाज़, रोशन आरा, आनंद यादव, खुशी सिंह, नेहा राय, साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी करने वाले मुख्य शिक्षकों में उमेश यादव, अतुल, सुप्रिया, अनीता, उमेश उजाला इत्यादि का योगदान सराहनीय रहा। साथ ही साथ स्टूडेंट काउंसिल के छात्र छात्राओं जिसमें समग्र मिश्रा, नौरीन, आकृति, अक्षिता मिश्रा, वैष्णवी मिश्रा, सिमरन व हिमांशु तिवारी इत्यादि का योगदान सराहनीय रहा।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

