Left Post

Type Here to Get Search Results !

UP Breaking: इस लड़के ने Ballia में खेला मौत का खूनी खेल, फावड़े से काटकर मां और पड़ोस की दादी का किया Murder, जानें यें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना आई है सामने, यहां गडवार थाना क्षेत्र में एक किशोर ने अपनी मां और पड़ोस की एक महिला की फावड़े से काटकर कर दी हत्या, इस डबल मर्डर से पूरे गांव में फैल गई सनसनी

खबरें आजतक Live

मुख्य अंश (toc)

डबल मर्डर से पूरे गांव में मचीं खलबली

रतसर (ब्यूरो डेस्क)। डवार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में शनिवार को 12 बजे के करीब एक किशोर ने अपनी मां और बीच बचाव करने गई पड़ोस की एक महिला को फावडेे से काट डाला। एक साथ डबल मर्डर से पूरे गांव में खलबली मच गई। जो जहां था, वहीं से घटना स्थल की ओर से दौड़ पड़ा।

मां को फावड़ा लेकर दौड़ाया युवक

पूर्व प्रधान उमेश चंद पाण्डेय का इकलौता पुत्र अभिषेक पांडेय उर्फ प्रतीक पांडेय (17) अपनी बहन प्रतीक्षा (16) से विवाद कर रहा था। जबरन बहन की अंगुली काटने का प्रयास कर रहा था। इस पर मां विमला देवी (55) अपने पुत्र डांटने लगी। इससे क्रोधित होकर वह मां को फावड़ा लेकर दौड़ा लिया।

मौके पर ही दोनों महिलाओं की हुई मौत

मां घर से निकलकर सड़क की ओर भागी। इतने में बहन भागकर पड़ोस के घर में पहुंची और घटना की जानकारी दी। यह सुनते ही वीरेंद्र पांडेय की पत्नी छाया देवी (60) बचाव के लिए पहुंची। इस पर किशाेर और भी क्रोधित हो गया और दोनों को सड़क पर ही फावड़े से काट डाला। इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

मौके पर स्थिति को देखकर हर कोई हतप्रभ

घटना स्थल की स्थिति को देखकर हर कोई हतप्रभ था। आरोपित की मां का सिर धड से अलग हो गया था, जबकि छाया का सिर लटक रहा था। आरोपित किशोर गोरखपुर के एक कालेज का बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है, लेकिन अधिकांश आनलाइन की पढ़ाई करता है।

पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

आरोपित के पिता भी गांव में ही रहते हैं। पड़ोस की महिला के पति भी किसान हैं। घटना की जानकारी होने पर गड़वार थानाध्यक्ष, सीओ सिटी गौरव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के साथ ही फारेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़े को किया बरामद

हत्या में प्रयुक्त फावड़े को भी बरामद कर लिया। पुलिस कई एंगल से घटना की जांच कर रही है। आरोपित अपनी बहन की अंगुली क्यों काट रहा था, इस तथ्य की जानकारी करने के लिए पुलिस स्वजनों से भी पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक बलिया ने कहीं यें बात

वहीं विक्रांत वीर पुलिस अधीक्षक बलिया ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपित को गिरफ्तार करने के साथ घटना में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---