Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: ज्ञानकुंज एकेडमी के इस छात्र ने रचा एक नया इतिहास, जेईई- मेन्स 2023 में 99.675% अंक लाकर पूर्वांचल के 25 जिलों मे किया टॉप

"ज्ञानकुंज एकेडमी के छात्र सुजात हुसैन नें 99.675% के साथ पूर्वांचल में प्राप्त किया प्रथम स्थान, विद्यालय के 5 छात्रों ने 90% से अधिक और 8 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर जेईई एडवांस- 2023 के लिए किया क्वालीफाई"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र के बंसीबाजार स्थित शिक्षा के क्षेत्र में पूर्वांचल का मशहूर शिक्षण संस्थान ज्ञानकुंज एकेडमी के छात्रों ने जेईई मेन्स 2023 मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय के छात्रों ने एक बार फिर जिले के साथ-साथ पूर्वांचल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय सहित अपने क्षेत्र व परिवार को गौरवान्वित कराया है। ज्ञानकुंज एकेडमी का छात्र सुजात हुसैन नें 99.675% के साथ पूर्वांचल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं विद्यालय के 5 छात्रों ने 90% से अधिक और 8 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर जेईई एडवांस- 2023 के लिए क्वालीफाई किया है। विद्यालय के छात्र के इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधा पाण्डेय नें मिठाई खिलाकर छात्र का मुंह मीठा कराया। छात्र के इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय ने कहा की सुजात हुसैन पढ़ने लिखने में बहुत ही तेज तर्रार है। इसी का परिणाम है कि उसने आज पुरे पूर्वांचल में अपने नाम व विद्यालय का परचम फहराया है। वहीं विद्यालय के प्रबंधक डॉ डी एन सिंह ने कहा कि ज्ञानकुंज एकेडमी सकारात्मक माहौल में अनुभवी शिक्षकों द्वारा बच्चों को बेहतर व उत्कृष्ट शिक्षा देने का काम करता है। यही वजह है कि निरंतर यहां के बच्चे जनपद व प्रदेश में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर अपने व अपने विद्यालय का नाम रोशन करते हैं।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6