विशेष

Ballia News: इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल के इन छात्रों ने जेईई मेंस में लहराया अपना परचम

"प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस में क्षेत्र के इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल लिलकर, सिकन्दरपुर बलिया के होनहार छात्रों ने अपना दबदबा रखा कायम"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस में क्षेत्र के इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल लिलकर, सिकन्दरपुर बलिया के होनहार छात्रों ने अपना दबदबा कायम रखा। विद्यालय के छात्रों में कृष्णा यादव, अंकित कुमार भारती, प्रिंस गुप्ता, ओमजी तिवारी, उत्कर्ष पांडेय ने जेईई मेंस क्वालिफाइड कर विद्यालय सहित जनपद को गौरवान्वित किया है। छात्रों के इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष धनन्जय मिश्रा, प्रबंधक अजय कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य राघवेन्द्र त्रिपाठी तथा उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी ने सफल छात्रों का मुंह मीठा कराया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस सफलता पर प्रबंधक अजय कुमार मिश्र ने बताया कि स्कूल सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाएं आईआईटी एवं नीट में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, लगन व समर्पण से कार्य कर रहा है। इस अवसर पर प्रबंधक ने सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का भी आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Ballia News: इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल के इन छात्रों ने जेईई मेंस में लहराया अपना परचम Ballia News: इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल के इन छात्रों ने जेईई मेंस में लहराया अपना परचम Reviewed by खबरें आजतक Live on मई 05, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top