Left Post

Type Here to Get Search Results !

कलयुगी बेटा: पारिवारिक विवाद के बाद इस बेटे नें अपनी ही बुजुर्ग मां पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत

"सास और बहू में किसी बात पर हुआ था विवाद, आरोपी ने दोनों को समझाने का किया प्रयास, लेकिन जब दोनों ने बात नहीं मानी तो आरोपी ने उठा लिया आत्मघाती कदम"

खबरें आजतक Live

महराजगंज (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। पारिवारिक विवाद के बाद एक बुजुर्ग महिला के जिंदा जलने से हड़कंप मच गया है। आरोप है कि पत्नी और मां के बीच विवाद होने के बाद बेटे ने पहले विषाक्त पदार्थ खा लिया, फिर पत्नी और बेटी को भी खिलाने की कोशिश की, वहीं इसका विरोध करने पर मां के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि बेटे की हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार औराई थाना क्षेत्र के भक्तापुर गांव निवासी कल्लू सोनकर के बेटे (35) महादेव की पत्नी व कल्लू की मां राजकुमारी देवी (60) के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। सोमवार को भी सास और बहू में किसी बात पर विवाद हो गया। पहले तो महादेव ने दोनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन जब दोनों ने बात नहीं मानी तो महादेव ने आत्मघाती कदम उठा लिया। ग्रामीणों को कहना है कि महादेव ने शराब में विषाक्त पदार्थ डालकर खुद पी लिया और फिर अपनी पत्नी तथा एक साल की बेटी को भी पिलाने की कोशिश की।

जब इसका मां राजकुमारी ने विरोध किया तो महादेव ने गुस्से में कमरे में रखा पेट्रोल मां राजकुमारी पर डाल कर आग लगा दी। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत में राजकुमारी को कबीर चौरा अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं महादेव को राजा तालाब स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद गांव में सीओ औराई व एसओ ने परिजनों और ग्रामीणों से इस मामले में पूछताछ की। औराई के प्रभारी निरीक्षक संजय सेठ ने बताया कि महाजन सोनकर का उपचार वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मां की जलने से मौत हुई है। किसने जलाया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार में सोमवार को कहासुनी हुई थी। सीओ औराई के साथ जाकर मंगलवार को भी परिवार व आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही हैं।

रिपोर्ट- महराजगंज क्राइम डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6