Left Post

Type Here to Get Search Results !

आखिर इस बोर्ड पर कब पड़ेगीं शासन प्रशासन व अधिकारियों की नजर, शिकायत के वावजूद अभी तक क्यों नहीं बदला गया यें बोर्ड, पूछता है सिकन्दरपुर

"योगी सरकार जन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का करती हैं दावा, पर यह दावा सिकन्दरपुर नगर मे हो रहा पूरी तरह फेल"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश) एक तरफ सूबे की योगी सरकार जन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का दावा करती हैं, पर यह दावा सिकन्दरपुर नगर मे पूरी तरह फेल होता दिखाई दे रहा हैं। शाषन प्रशासन व इनके आलाधिकारी अपनें आप जनसमस्याओं को कहा तक हल करेगें। यहां तो हालात यें हैं कि शिकायत करने के बाद भी जनसमस्याओं पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों नें चुप्पी साध रखा हैं। आमतौर पर मुख्य चौराहे व मुख्य मार्गों पर लगे संकेतक बोर्ड आम जनता को सही रास्ता दिखाने का काम करते हैं, और आम लोग इन संकेतक बोर्ड पर भरोसा कर उनके दिखाए या बताये दिशा मे बेपरवाह होकर चल देते हैं। वही दुसरी तरफ जनपद के आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के बस स्टैंड चौराहे पर सिकन्दरपुर मनियर मार्ग पर लगभग तीन वर्ष पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लगाए गया संकेतक बोर्ड आमलोगों को गलत दिशा मे भेजने का काम कर रहा हैं। आयें दिन आमलोग इस संकेतक बोर्ड के चलते भ्रमित होकर गलत गंतव्य की तरफ चले जाते हैं। इस संबंध में युवा समाजसेवी व पत्रकार विनोद कुमार गुप्ता नें 05 जनवरी 2021 को तहसील मुख्यालय में आयोजित समाधान दिवस पर उस समय के तात्कालीन उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर उक्त संकेतक बोर्ड को सही करने तथा बदलने की मांग किया था।

लेकिन आज शिकायत करने के एक साल से भी ज्यादा समय बीत जानें के बाद भी यथास्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई हैं। सवाल यें उठता है कि जनहित मे जन शिकायत का निस्तारण क्या सिर्फ़ फाइलों मे ही कर दिया जाता हैं या जमीनी स्तर पर भी कुछ होता हैं या नहीं। क्या रोजाना उसी मार्ग से आने जानें वालों अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को ये गलत बोर्ड नहीं दिखता। शिकायत के बाद भी इस बोर्ड को सहीं न किया जाना शासन प्रशासन व अधिकारियों के लचर कार्य प्रणाली को बहुत ही नजदीक से दर्शाता हैं। बताते चलें कि सिकन्दरपुर बस स्टैंड चौराहे पर सिकन्दरपुर मनियर मार्ग पर लगा यह संकेतक बोर्ड मनियर की तरफ से आते हुए राहगीरों व आमलोगों को रोजाना भ्रमित कर रहा हैं, जिसके वजह से लोग गलत दिशा में जा कर अपने गंतव्य को भटक जा रहे हैं, इस संकेतक बोर्ड मे लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, मऊ, देवरिया व बलिया जाने के लियें सीधे तीर का निशान देकर सभी गंतव्यों को जाने के लिए सीधें सीधे जाने के लिए दर्शाया गया है जबकि लखनऊ, वाराणसी व बलिया को छोड़कर गोरखपुर, मऊ व देवरिया जाने के लिए सिकन्दरपुर बस स्टैंड से राइट टर्न (दाहिने) लेकर जाना पड़ता है, पर विभागीय व प्रशासनिक उदासीनता के चलतें इतनी बड़ी गलती को नजरअंदाज किया जा रहा, जिसके चलते सैकडों राहगीर रोजाना ही भ्रमित होकर अपने गंतव्यों से भटक जा रहें हैं।

रिपोर्ट- बलिया डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6