"गर्मी का मौसम शुरू होते ही बिजली की आंख मिचौली भी शुरू, अघोषित कटौती के चलते नगरीय निकायों समेत देहाती क्षेत्रों में भी लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का करना पड़ रहा हैं सामना"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। गर्मी का मौसम शुरू होते ही बिजली की आंख मिचौली भी शुरू हो गई है। बिजली की अघोषित कटौती के चलते नगरीय निकायों समेत देहाती क्षेत्रों में भी लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नगरीय इलाका हो या गांव देहात का क्षेत्र बिजली आपूर्ति के आने जाने का कोई भी निर्धारित शेड्यूल नहीं है। विभाग से जो कटौती का टाइम है उसके अलावा लगातार अनगिनत बार फाल्ट व ट्रिपिंग के चलते घंटों घंटो तक लगातार क्षबिजली गुल रहती है। विशेष तौर पर रात में अघोषित बिजली कटौती से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय अफसर भलें ही पर्याप्त आपूर्ति देने का दावा कर रहे हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर विद्युत आपूर्ति न मिलने से नगरीय निकायों समेत ग्रामीण अंचलों के लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ बड़े पैमाने पर रोष व्याप्त है। विद्युत आपूर्ति न मिलने का खामियाजा नगर के व्यापारियों को भी भुगतना पड़ रहा है। इस संबंध में सिकन्दरपुर नगर के व्यापारियों का कहना है कि विद्युत आपूर्ति ना मिलने की वजह से व्यापारिक गतिविधियों को चलाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है।
नगर के युवा समाजसेवी व एडवोकेट जितेश वर्मा ने कहा कि विद्युत विभाग व सरकार कितने भी दावे कर ले पर सच्चाई यह है कि गर्मी का मौसम आते ही विभाग व सरकार के सभी दावे फेल हो जाते हैं तथा लोग बेवजह बिलबिलाते हुई गर्मी को झेलने के लिए मजबूर हो जाते हैं। कहां कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर, देहात को 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति देने का दावा किया था, लेकिन गर्मियां आते ही विभागीय अधिकारियों की तैयारियों का दावा फुस्स भी हो गया है। व्यापारी नेता प्रयाग चौहान ने कहा कि आजकल आलम यह है कि दिन और रात में अघोषित कटौती ने लोगों की नींद व आराम को छीन लिया है। लोगों को गर्मी और मच्छरों के प्रकोप से परेशान होना पड़ रहा है। विभागीय अफसर पर्याप्त विद्युत आपूर्ति मिलने का दावा कर रहे हैं, जबकि आम लोग अघोषित विद्युत कटौती झेलने को मजबूर हो रहे हैं। इस संबंध में नगर के वरिष्ठ समाजसेवी संजय जायसवाल का कहना है कि गर्मी का मौसम आते ही अब हर साल यह समस्या आम हो गई है। इसका मुख्य कारण समय पर लाइनों की मरम्मत न कराया जाना हैं। कहा कि अभी गर्मी के मौसम की शुरूआत हुई है और बिजली के झटके लगने लगे है। इससे प्रतीत होता है कि आने वाले समय में बिजली की समस्या और गंभीर हो सकती है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता