"स्थानीय कस्बा क्षेत्र के बीका भगत पोखरे का सुंदरीकरण प्रारंभ न होने से आक्रोशित नगर वासियों ने किसान फोर्स के नेतृत्व में शुक्रवार से ही शुरू किया था धरना"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय कस्बा क्षेत्र के बीका भगत पोखरे का सुंदरीकरण प्रारंभ न होने से आक्रोशित नगर वासियों ने किसान फोर्स के नेतृत्व में शुक्रवार से ही धरने पर बैठ गए। धरना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने नगर वासियों को समझाने का प्रयास किया परंतु कोई भी बात नहीं बन पाई। बता दें कि बीका भगत पोखरे के सुंदरीकरण के लिए शासन से बजट आवंटित हो चुका है और दो महीनें पहले निर्माण कार्य भी शुरू हुआ था। लेकिन कुछ लोगों की आपत्ति के बाद काम बंद कर दिया गया। सुंदरीकरण का कार्य कराने के लिए नगर वासियों ने मंगलवार एसडीएम से मिलकर काम शुरू करने का निवेदन किया, जिसमें उनको काम शुरू होने का आश्वासन मिला। लेकिन काम शुरू नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किसान फोर्स के नेतृत्व में बीका भगत पोखरे पर धरना प्रारंभ कर दिया। शनिवार को यह धरना भूख हड़ताल में तब्दील हो गया जो अभी तक चल रहा है। लेकिन शासन प्रशासन ने अभी तक कोई सुधि नहीं ली है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय