Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: गहन वार्ता व इस आश्वासन के साथ तहसीलदार सदर ने तुड़वाया किसान फोर्स का भूख हड़ताल, आइए जानें पूरा मामला

"श्री बीका भगत पोखरे के सौन्दर्यीकरण के लिए आये बजट व भूमि पैमाईश के अभाव में सौन्दर्यीकरण का कार्य नही कराये जाने से नाराज किसान फोर्स के कार्यकर्ता व लोगों ने किया था भूख हड़ताल"

खबरें आजतक Live

रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय नगर पंचायत राम जानकी मंदिर के श्री बीका भगत पोखरे के सौन्दर्यीकरण के लिए आये बजट व भूमि पैमाईश के अभाव में सौन्दर्यीकरण का कार्य नही कराये जाने से नाराज किसान फोर्स के कार्यकर्ता व नगरवासी वही धरना-प्रदर्शन पर शुक्रवार को बैठ गये तथा शनिवार को धरना भूख हड़ताल मे परिवर्तित हो गया, जिसके पांचवें दिन 30 नवंबर 2021 दिन मंगलवार को किसान फोर्स व नगर पंचायत के महिला पुरुष गांधी आश्रम चौराहा पहुंचकर चौराहा जाम कर दिया गया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पुलिस चौकी रतसर अतुल कुमार मिश्र मय फोर्स तत्काल धरना स्थल गांधी आश्रम पहुंचकर सड़क जाम खुलवाया। पर किसान फोर्स के साथ नगरवासी वही सड़क किनारे धरने पर बैठ गए। स्थिति को देखकर अतुल कुमार मिश्र ने जनपद के आला अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया‌। जिस पर तहसीलदार सदर सदानंद सरोज स्थानीय लेखपाल संतोष सिंह सायं धरना स्थल पहुंच कर भूख हड़ताल पर बैठे किसान फोर्स के लोगों के साथ 20 मिनट गहन वार्ता हुई। इस दौरान किसान फोर्स के साथ तहसीलदार लेखपाल बीका भगत पोखरा पहुंचकर विधिवत स्थलीय मुआयना किया गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही बीका भगत पोखरे की भूमि की पैमाइश करा निर्विवादित भूमि को चिन्हित कर निशान लगाया जाएगा, जिससे कार्यदाई संस्था सुंदरीकरण के कार्य को बिना रुकावट पूर्ण हो सकेगा।

उन्होंने भूख हड़ताल धरना पर बैठे लोगों को अपने हाथों जल ग्रहण करा अनशन भी तुड़वाया। स्थानीय लोगों ने राम जानकी व बीका भगत जयघोष के नारे भी लगाए। इस अवसर पर किसान फोर्स के संस्थापक अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि अक्टूबर माह में होने वाली रामलीला मंच से मंत्री महोदय उपेन्द्र तिवारी ने नगर वासियों से बीका भगत पोखरे के सौंदर्यीकरण की घोषणा करते हुए कहा था कि टेंडर हो गया है। जल्द ही काम शुरू हो जायेगा काम शुरू भी हुआ बंद भी हो गया। किंतु तहसीलदार सदर के भूमि पैमाइश कराए जाने के आश्वासन से किसान फोर्स कार्यकर्ताओं व नगर वासियों में यह आस जगी है कि भूमि की पैमाइश का कार्य होते ही कार्यदाई संस्था पुनः कार्य प्रारंभ करेगी, जिससे सुंदरीकरण का कार्य निर्बाध गति से हो सकेगा। तहसीलदार सदर सदानंद सरोज, लेखपाल संतोष सिंह, प्रभारी निरीक्षक पुलिस चौकी रतसर अतुल कुमार मिश्र के साथ अध्यक्ष जिला कार्यकारी किसान फोर्स देवेंद्र यादव, संस्थापक किसान फोर्स वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश कुमार सिंह, संगठन मंत्री किसान फोर्स मुन्ना सिंह, बीरबल यादव, लालू पासवान, गोरख यादव, छांगुर राजभर, छितेश्वर सिंह, कमलेश सिंह, देव नारायण राय, छोटे लाल यादव, फैजी अहमद, वीरेंद्र भारती, मुन्ना लाल श्रीवास्तव, गुड्डू बरनवाल, लालू तिवारी, अनिल गुप्ता आदि सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष नगरवासी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6