"कोरोना टीका महोत्सव अभियान के अन्तर्गत स्थानीय सीएचसी से जुड़े अन्य 6 स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर 640 लोगों को कोविड वैक्सिन का लगाया गया टीका"
![]() |
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। प्रधानमन्त्री के आह्वान पर रविवार को शुरू हुए कोरोना टीका महोत्सव अभियान के अन्तर्गत स्थानीय सीएचसी से जुड़े अन्य 6 स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर 640 लोगों को कोविड वैक्सिन का टीका लगाया गया। सीएचसी अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि टीका महोत्सव में 45 वर्ष से उपर के लोगों को अधिक से अधिक टीका लगाकर वैश्विक महामारी से बचाया जा सके। इसके लिए सीएचसी के अतिरिक्त तीन अति प्रा० स्वास्थ्य केन्द्र व तीन हेल्थ एण्ड वेलनस सेन्टर टीका लगाने की व्यवस्था की गई है। सोमवार को गड़वार ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले सीएचसी रतसर में 90 डोज, अति प्रा० स्वा० केन्द्र गड़वार में 140 डोज, अति प्रा० स्वा० केन्द्र चांदपुर में 130 डोज, अति प्रा० स्वा० केन्द्र खरहाटार में 150 डोज एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर फेफना में 80 डोज, बहादुरपुर कारी में 10 डोज एवं पचखोरा में 40 डोज लगाए गए। उन्होनें बताया कि उक्त सभी सेन्टरों पर हमारे टीकाकरण के लिए पहले से ही प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही लोगों से अपील किया कि अपनी सुविधा के अनुसार अपने क्षेत्र के निकट स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर पहुंचकर आसानी से टीका लगवा सकते है। इसके लिए लाभार्थी को केवल अपने आधार कार्ड की छाया प्रति ले जाकर उक्त केन्द्रों पर पंजीकरण कराना है। इसके लिए हमारे अस्पताल की समस्त आशा, आशा संगिनी एवं एएनएम को भी निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों से टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित कर उपकेन्द्रों तक पहुंचाएं। झ्स अवसर पर आशा देवी, पूनम, रीना यादव, प्रीति, गीता, अल्पना, पिन्की यादव एवं भाग्यमनी मौजूद रही।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.