"वार्ड नंबर 19 से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनीष कुमार सिंह के जनसंपर्क अभियान के तहत सोमवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक संजय यादव ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण व नुक्कड़ सभाएं कर उससा गांव मे एक चुनावी जनसभा को किया संबोधित"
![]() |
खबरें आजतक Live |
पूर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। जनपद बलिया का सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पूर व विकास खण्ड पंदह के विकास पुरूष व गरीबों के मसीहा के नाम से विख्यात लोकप्रिय पूर्व प्रधान स्व. इन्द्रजीत सिंह के सुपुत्र निवर्तमान प्रधान पूर श्रीमती बबिता सिंह के पति व वार्ड नंबर 19 से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनीष कुमार सिंह के जनसंपर्क अभियान के तहत सोमवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक संजय यादव ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण व नुक्कड़ सभाएं कर उससा गांव मे एक चुनावी जनसभा को संबोधित करतें हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश समेत गांव गांव मे विकास की गंगा बहा रही हैं। जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार मनीष कुमार सिंह के बारे में जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि मनीष कुमार सिंह ने प्रधान प्रतिनिधि के रूप में ग्राम पंचायत पूर को एक विकास मॉडल के रूप में स्थापित किया है। कहां की आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि चुनाव जीतने के बाद मनीष कुमार सिंह वार्ड नंबर 19 के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। कहा कि प्रधान प्रतिनिधि के रूप में मनीष कुमार सिंह ने ग्राम सभा पूर में चहुमुखी विकास जो गंगा बहायी है, जो वर्तमान समय मे पूर ग्राम सभा के विभिन्न मुहल्लो व पूरवे टोल्लो मे दिखाई दे रहा है। विधायक ने कहा कि ठीक उसी विकास एवं विश्वास की संकल्पना को आगे बढ़ाने के लिऐ जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 19 के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम पंचायतो के चहुमुखी विकास को मजबूती से विकसित ग्राम पंचायते बनाने हेतु आप सभी देवतूल्य जनता जनार्दन से अपील है कि आप सभी का आशीर्वाद हमारें प्रत्याशी को मिलें। उपस्थित लोगों से अपील करते हुए विधायक ने मनीष कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों सहित सैकड़ों की संख्या मे लोग उपस्थित रहें।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.