"विकास पुरुष के रूप में क्षेत्र व समाज में ख्याति अर्जित करने वाले युवा समाजसेवी मनीष कुमार सिंह ने रामनवमी को नामांकन के पहलें दिन जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर बीजेपी के टिकट पर ब्लॉक पंदह अंतर्गत वार्ड नंबर 19 से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु दाखिल किया अपना नामांकन"
![]() |
खबरें आजतक Live |
पूर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पूर के प्रधान प्रतिनिधि के रूप मे कार्य कर ग्राम पंचायत पूर को विकास के मॉडल के रूप में स्थापित कर विकास पुरुष के रूप में क्षेत्र व समाज में ख्याति अर्जित करने वाले युवा समाजसेवी मनीष कुमार सिंह ने मंगलवार को रामनवमी को नामांकन के पहलें दिन जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर ब्लॉक पंदह अंतर्गत वार्ड नंबर 19 से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु अपना नामांकन दाखिल किया। बताते चलें कि मंगलवार की सुबह से ही मनीष कुमार सिंह के समर्थक उनकें आवास पर जुटने लगें थें। इस दौरान मनीष कुमार सिंह में आवास पर आए हुए सभी लोगों से आशीर्वाद प्राप्त कर ग्राम पंचायत पुर स्थित मां खिला की भवानी स्थान पर आचार्य की मौजूदगी में पूरें विधि विधान के साथ पूजन अर्चन व आरती करने के उपरांत अपने समर्थकों संग जिला कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हो गए। जिला कलेक्ट्रेट पहुंचने पर वहां पहले से मौजूद समर्थकों ने फूल माला पहनाकर जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी मनीष कुमार सिंह का भव्य स्वागत किया। स्वागतोपरांत मनीष कुमार सिंह अपने प्रस्तावकों के साथ अपर जिलाधिकारी, वि/रा के कार्यालय मे नामांकन दाखिल किया। नामांकन के उपरांत पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मनीष कुमार सिंह ने कहां की जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पूर के विकास मॉडल को आम जनता ने देखा है। कहा कि मै इसी संकल्प के साथ विकास के मॉडल पर ही काम करने के लिए मैदान में उतरा हूँ। मौका मिला तो पूरी जिम्मेदारी व ईमानदारी के साथ वार्ड नंबर 19 को विकास मॉडल के रूप में स्थापित करने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता