"अखिलेश कुमार गुप्ता उर्फ मुश्कि ने अपनें सैकड़ों साथियों के साथ कोविड- 19 के गाइडलाइंस के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस बनाकर पूरें ग्राम सभा में भ्रमण करके ग्रामीणों से आशीर्वाद प्राप्त कर दाखिल किया नामांकन"
![]() |
खबरें आजतक Live |
मनियर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। विकास खंड मनियर अंतर्गत ग्राम पंचायत काजीपुर से प्रधान पद के प्रत्याशी अखिलेश कुमार गुप्ता उर्फ मुश्कि ने अपने समर्थकों व प्रस्तावकों के साथ मंगलवार को नामांकन किया। सर्वप्रथम अखिलेश कुमार गुप्ता उर्फ मुश्कि ने अपनें सैकड़ों साथियों के साथ कोविड- 19 के गाइडलाइंस के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस बनाकर पूरें ग्राम सभा में भ्रमण करके ग्रामीणों से आशीर्वाद प्राप्त कर नामांकन के लिए ब्लॉक मनियर पहुंचे तथा नामांकन कर घर वापस आकर एक बार फिर अपने ग्राम सभा में भ्रमण लोगों से आशीर्वाद व समर्थन मांगा। इस दौरान मुख्य रूप से मनोज चौहान, देवानंद चौहान, घुरा चौरसिया, हरेराम भारती, राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, ईमामू नसीम अंसारी, श्याम बिहारी चौहान, रामायण चौहान, पतरू चौहान, जयंत चौहान आदि लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय