Left Post

Type Here to Get Search Results !

पंचायत चुनाव का एक प्रत्याशी ऐसा भी: न खाऊँगा न खाने दूंगा, जनता की सेवा एकमात्र ध्येय

"चुनाव में दांव आजमा रहे प्रत्याशियों ने धड़ाधड़ शुरू कर दिया हैं जनसंपर्क कार्यक्रम, कड़ी धूप व उमस भरे मौसम में प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में तेजी के साथ कर रहे हैं जनसंपर्क"
खबरें आजतक Live
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। जिला पंचायत चुनाव में राजनैतिक पार्टियों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने के बाद चुनाव में दांव आजमा रहे प्रत्याशियों ने धड़ाधड़ जनसंपर्क कार्यक्रम को तेजी के साथ शुरू कर दिया है। कड़ी धूप व उमस भरे मौसम में प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में तेजी के साथ जनसंपर्क कर रहे हैं। वहीं किसानों का आशीर्वाद और समर्थन प्राप्त करने के लिए गेहूं की कटाई कर रहे किसानों व मजदूरों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी कर रहे हैं। इसी क्रम में जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर चुनाव लड़ रहे वार्ड नंबर 19 के जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार वरिष्ठ समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमी, कानून के सच्चे सिपाही ग्राम पंचायत रक्सा डैनिया के एडवोकेट रविशंकर सिंह ने रक्सा, सोनाडिह, सरया-डोभवा-खवासपुर, मेउली कनासपुर, पकड़ी, पूर, चकउसरैला, जगोसरा, सलेमपुर में भ्रमण व जनसंपर्क के दौरान समेत कई गांवों में जनसंपर्क कर वार्ड के विकास हेतु लोगों से व्यापक चर्चा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए लोगों से आशीर्वाद भी मांगा। "खबरें आजतक Live" से भेट वार्ता में एडवोकेट रविशंकर सिंह एडवोकेट ने कहा कि मैं उस सिद्धांत पर कार्य करने वाला हूं कि न खाऊंगा न खाने दूंगा। क्षेत्र का विकास ही मेरे लिए सर्वोपरि होगा। जनता द्वारा दिए गए आशीर्वाद स्वरुप हौसले से ही मैं क्षेत्र के के विकास के लिए सदैव समर्पित रहूंगा। इसके पूर्व में भी मैं समाज के प्रति सजग प्रहरी की भांति कार्य करता रहा हूं, जिसमें पर्यावरण संरक्षण से लेकर के तमाम सामाजिक ऐसे मुद्दे रहे है जिन मुद्दों को आधार बनाकर मैंने जनपद स्तर पर भी धरना प्रदर्शन किया है। मैंने अपना सम्पूर्ण जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित किया है। चुनाव का परिणाम चाहे जो भी रहे सदैव जनता की सेवा करना मेरा एकमात्र ध्येय है।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---