"वाराणसी से आयी टीम ने मरिया नेत्र दृष्टि केंद्र में 45 व्यक्तियों की आंखों की जांच व आवश्यक दवाइयों का किया वितरण"
![]() |
| खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय कस्बा क्षेत्र स्थित मरियम सेवाश्रम में सेंट मेरिज चिकित्सालय वाराणसी मेडिकल सोसाइटी कोरौता, लोहता वाराणसी के सौजन्य से दिनांक 10.1.2021 दिन रविवार को मरिया नेत्र दृष्टि केंद्र में 45 व्यक्तियों की आंखों की जांच की गई तथा आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया गया। वाराणसी से आई टीम में डॉ मधुकर सिंह, डॉ अनिल,पंकज कुमार सहायक, डॉ किरण रतसर ने मरीजों के आंखों का परीक्षण किया तथा आवश्यक सुझाव एवं दवाइयां भी दी। बताते चलें कि यह सेंटर पहले भी सर्जिकल आई कैंप लगाता रहा है और मरीजों के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन कराता रहा है। अत्याधुनिक मशीनों के आ जाने से सुविधाएं बढ़ गई हैं और मरीजों को काफी राहत मिल गई है। यहां कंप्यूटराइज मशीन द्वारा आंखों की जांच,आंखों के संक्रमण व इसका इलाज, अपथैलमोस्कोप द्वारा आंखों के पर्दे की जांच, आंखों की कमजोरी, मोतियाबिंद की जांच व ऑपरेशन परामर्श आदि की सुविधा एक छत के नीचे उपलब्ध है। इस अवसर पर सिस्टर रोज, सिस्टर पद्मिनी, सिस्टर सुमित्रा, सिस्टर मिशेल, सोशल वर्कर सुनीता, सुशील, सेंट मेरिज हॉस्पिटल वाराणसी के डायरेक्टर फादर जॉन पाल तथा सेंट जोसेफ चर्च के फादर आनंद प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय


