Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इन तीन सूत्रीय मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी के नेतृत्व मे इस पूर्व कैबिनेट मंत्री ने किया धरना प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

"तीन सूत्रीय मांग पीपा पुल चालू नहीं होने, मुख्य मार्ग से पीपा पुल को जोड़ने वालें क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत तथा खरीद गांव में बनें गन्ना क्रय केन्द्र पर ढुलाई के अभाव में सुख रहें गन्ने को लेकर किसानों के समर्थन में पूर्व मंत्री ने किया विशाल धरना प्रदर्शन"
खबरें आजतक Live
सिकंदरपुर (बलिया)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व मे सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को खरीद कंटे पर तीन सूत्रीय मांग पीपा पुल अभी तक चालू नहीं होने, मुख्य मार्ग से पीपा पुल को जोड़ने वालें क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत तथा खरीद गांव में बनें गन्ना क्रय केन्द्र पर ढुलाई के अभाव में सुख रहें गन्ने को लेकर किसानों के समर्थन में विशाल धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि आज हमारा प्रदेश और हमारा देश घोर अराजकता के दौर से गुजर रहा है। हमारे किसान भाइयों से लेकर आम जनमानस पर जबरदस्त अत्याचार किया जा रहा है। कहा कि अक्टूबर माह में खरीद व दरौली के मध्य पीपा पुल पर आवागमन पूरी तरह से चालू हो जाना चाहिए था, लेकिन क्षेत्रीय विधायक व विभागीय  लापरवाही के कारण पीपा पुल अभी तक चालू नहीं हो सका। 

कहां कि ठेके में भी पैसे का लेनदेन करके पीपा पुल के नाम पर बड़ा घोटाला किया जा रहा है। कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में पीपा पुल को चालू करवाया गया था, जिससे कि दोनों प्रांतों के बीच व्यवसाय के अवसरों में वृद्धि हुई थी, लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी के सरकार में यहां भी जमकर लूट खसोट जारी है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं नें धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह को तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा, जिस पर उपजिलाधिकारी नें बिंदुवार तीनों मांगों पर समाजवादी पार्टी के नेताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि पीपा पुल से जुड़ी सभी समस्याओं को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण रुप से सही कर लिया जाएगा। दुसरी मांग पर उपजिलाधिकारी नें कहा कि मुख्य मार्ग से पीपा पुल को जोड़ने वाले मार्ग की समस्या को मै खुद देखुंगा और जितना जल्द संभव हो सके मार्ग को अविलंब सही करा लिया जाएगा। 

तीसरी मांग पर उपजिलाधिकारी नें कहा कि खरीद कंटे पर ढ़ुलाई के अभाव मे सुख रहें गन्ने को लेकर संबंधित अधिकारियों से वार्ता की गई हैं, जल्द ही गन्ना ढ़ुलाई की व्यवस्था सुचारू रूप से काम करने लगेगी, जिससे किसानों को सहुलियत मिलेगा। तीनों मांगों पर उपजिलाधिकारी द्वारा आश्वासन मिलने के बाद उपजिलाधिकारी द्वारा धरना प्रदर्शन समाप्त करने के निवेदन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने धरना प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा की। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को मुख्य रूप से रामजी यादव, अनंत मिश्रा, सोमेन्द्र कुमार राय फून्नू, मदन राय, भीष्म यादव, रामबचन यादव, शिवजी त्यागी, रवि यादव, अमित राय, संजय यादव, विवेक सिंह, सरतेज यादव, गुरुज लाल राजभर, मुन्नी लाल यादव, खुर्शीद अहमद, आत्मा प्रसाद, भीम यादव, त्रिलोकी यादव, अवधेश यादव व कमलेश यादव ने संबोधित किया। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सैकड़ों स्थानीय लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरालाल बन्धु व संचालन मुन्नीलाल यादव नें किया।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---