"नगर अध्यक्ष डॉ पंकज मिश्रा ने कहा कि सोमवार को रूद्रवार गांव स्थित हनुमान मंदिर मे स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के पूर्वसंध्या पर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप जलाकर उनके जीवन वृत्तांत पर होगी चर्चा"
![]() |
| खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में सिंकन्दरपुर नगर इकाई की एक आवश्यक बैठक रविवार को जमुई गांव में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर होने वाले युवा पखवाड़े व आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई तथा कार्यक्रम की पूर्णरूपेण योजना बनाई गई। बैठक को संबोधित करतें हुए नगर अध्यक्ष डॉ पंकज मिश्रा ने कहा कि मुख्य रूप से सोमवार को रूद्रवार गांव स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण मे स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के पूर्वसंध्या पर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप जलाकर उनके जीवन वृत्तांत पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला जाएगा और आगे के कार्यक्रम की रूप रेखा के अनरूप कार्यक्रम को किया जाएगा। बताया कि साथ ही पखवाड़े कार्यक्रम के लिए दर्जनों विद्यालय व कालेजों को चिन्हित कर संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, निबंध लेखन, गायन प्रतियोगिता, सहभोज व प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिता सेवा कार्य का आयोजन कर बच्चो को सम्मानित किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे। बैठक कार्यक्रम में मुख्य रुप से अभिषेक राय प्रान्त सह संयोजक राष्ट्रीय कला मंच, आलोक सिंह मोनू जिला संयोजक, डॉक्टर पंकज मिश्रा नगर अध्यक्ष, अभिषेक राय "छोटू" नगर मंत्री व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता


