"कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर से बचाव हेतु 120 निराश्रितों, निस्सहाय विधवाओं एवं विकलांगों को किया गया कंबल प्रदान"
![]() |
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रक्सा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में पंदह ब्लॉक के ग्रामसभा उसरौला में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर से बचाव हेतु 120 निराश्रितों, निस्सहाय विधवाओं एवं विकलांगों को कंबल प्रदान किया गया। इस कंबल वितरण कार्यक्रम में अपने विचारों को व्यक्त करते हुए डॉ ओपी यादव महामंत्री, भाजपा पंदह मंडल ने किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधतंत्र की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से अपने परिक्षेत्र की विभिन्न ग्राम सभाओं में कंबल वितरण व समाज सेवा के अन्य अनेक पुनीत कार्यों द्वारा इस महाविद्यालय ने मजलूम एवं निस्सहाय गरीबों के प्रति सेवा भाव का जो उदाहरण प्रस्तुत किया है वह हम सभी के लिए अनुकरणीय है । सुविधा संपन्न लोगों को असहाय गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर रामनाथ यादव, सदस्य जिला कार्यसमिति बलिया, ग्राम प्रधान श्रीमती शाहिना, गुड्डू यादव, संजय कनौजिया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार पांडे, डॉ राजीव कुमार सिंह सहित महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय