"क्षेत्र के कई हिस्सों से पहुंचे दर्जनों लोगों ने इलेक्ट्रिक स्कूटी के विभिन्न मॉडलों का लिया ट्रायल व किया अवलोकन"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। बलिया मार्ग पर स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को विधिवत पूजा पाठ व हवन के बाद राघव ऑटोमोबाईल्स इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम का भव्य उद्घाटन सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने फीता काटकर संस्थान का उद्घाटन किया। इस दौरान क्षेत्र के कई हिस्सों से पहुंचे दर्जनों लोगों ने इलेक्ट्रिक स्कूटी के विभिन्न मॉडलों का ट्रायल व अवलोकन किया।
इस दौरान राघव ऑटोमोबाइल्स के संचालक राघवेंद्र यादव ने बताया कि इलेक्ट्रिक स्कूटी कई मायनों में आम लोगों के लिए बहुत ही बेहतर व सस्ता साधन है। बताया कि आज के दौर में इलेक्ट्रिक स्कूटी के रजिस्ट्रेशन का कोई खर्च नहीं, पेट्रोल का कोई खर्च नहीं तथा इस स्कूटी गाड़ी में किसी भी तरह की सर्विसिंग की भी कोई जरूरत नहीं है। बताया कि स्कूटी गाड़ी पर्यावरण को संजोए रखने के दृष्टिगत भी एक बेहतर साधन का माध्यम है। क्योंकि इस गाड़ी से किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं फैलता, यह पूर्ण रूप से प्रदूषण मुक्त गाड़ी है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता