"बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता भारतेंदु चौबे "पप्पू" ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी को लिया आड़े हाथ"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के राजनीतिक और सामाजिक ताने-बाने में ब्राह्मणों का वर्चस्व हमेशा से माना जाता रहा है। लेकिन 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सूबे में सरकार बनने के बाद अनेक ब्राह्मणों की हत्याओं के मामले सामने आए हैं। उससे न सिर्फ ब्राह्मण संगठन आगबबूला हैं बल्कि विपक्षी दल भी योगी सरकार पर ब्राह्मणों की ‘उपेक्षा’ का आरोप लगा रहे है।
बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता भारतेंदु चौबे "पप्पू" ने मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आज भाजपा की सरकार में ब्राह्मणों के साथ आए दिन हो रही हत्या, अत्याचार, अनाचार यह साबित कर रही है कि यह पार्टी ब्राह्मण विरोधी मानसिकता वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उसके करनी का फल मिलने वाला है और ब्राह्मण समाज चाहे वह किसी भी संगठन का हो भाजपा को पूरी तरह से नकार रहा है। कहा कि चुनाव में इस बार योगी जी को अपना मठ ही देखना होगा। उन्हें मुख्यमंत्री के पद से अब सुशोभित नहीं किया जाएगा। कहा कि आज पूर्व मंत्री रहे पं. हरिशंकर तिवारी से जिस प्रकार बदले की भावना से सरकार कार्रवाई कर रही है तथा उनके प्रतिष्ठानों पर सीबीआई जांच लगाकर जिस प्रकार बदले की भावना से काम कर रही है। वह भाजपा की संकीर्ण मानसिकता का द्योतक है। अब वह दिन दूर नहीं जब भाजपा राज्यों से ही नहीं देश से पूरी तरह से साफ हो जाएगी।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता