Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: आइए जानें बलिया जनपद मे किसने कहा, छात्रों और किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई हैं ये भाजपा सरकार

image image image image image image image

"रोज नए नए कानून बनाकर छात्रों और किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है भाजपा सरकार, पूर्व कैबिनेट मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए नौजवानों के सम्मान में आयोजित एक बैठक के दौरान कहीं ये बात"
खबरें आजतक Live
सिकंदरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश) केंद्र और प्रदेश की सरकार दोनों ही किसान व छात्र विरोधी है। रोज नए नए कानून बनाकर छात्रों और किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री कैबिनेट जियाउद्दीन रिजवी ने विधानसभा क्षेत्र के बाछापार गांव में भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए नौजवानों के सम्मान में आयोजित एक बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली है। नित नयें नयें कानून बनाकर किसानों को कंगाल बनाना चाहती हैं। जिसका विरोध पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र आदि राज्यों में भी हो रहा है।भाजपा सरकार मे विरोध कर रहे किसानों को लाठियों से पीटा जा रहा है। नए कानून में प्रावधान है कि फसल का एमएसपी नहीं बढ़ाया जाएगा। सरकार मंडियों और सरकारी क्रय केंद्र को बंद कर देगी। बिचौलिए के द्वारा ही अनाज खरीदे जाएंगे। इस कानून में यह भी प्रावधान है कि किसानों की जमीन उद्योगपतियों को कांट्रैक्ट पर दे दिया जाएगा और किसान को सरकार द्वारा निर्धारित रेट के हिसाब से ही पैसा मिलेगा। प्रदेश की योगी सरकार ने काला कानून लाकर लाखों नौजवानों को बर्बाद करने का काम किया। नए कानून के तहत अगर आपको सरकारी नौकरी लगती है तो 5 साल संविदा पर रहकर कार्य करना पड़ेगा। हर 6 महीने पर आपके कार्य की समीक्षा होगी कार्य संतोषजनक नहीं मिलने पर आपको नौकरी से निकाल दिया जाएगा। इसके पहले भी अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने कर्मचारियों की पेंशन बंद कर दी और आज मोदी योगी की सरकार किसानों, छात्रों, नौजवानों, मजदूरों की रोजी रोटी पाने के सारे दरवाजे बंद कर दिया है। आज प्रदेश का युवा निराश और हतोत्साहित है। अपने अधिकार को पाने के लिए सड़कों पर लाठियां खा रहा है। लेकिन इस बेरहम सरकार के कानों पर जू भी नहीं रेग रहा है। बैठक को मुख्य रूप से गुरुज लाल राजभर, वीर बहादुर वर्मा, तारकेश्वर राय, वीरू राय, बृजेश यादव, मल्लू यादव, रणविजय यादव आदि लोगों ने संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र राय तथा संचालन संजय यादव ने किया।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता
Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---



    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.