"उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर से सांसद और लोकसभा में बसपा संसदीय दल उपनेता रितेश पांडेय इंग्लैंड की कैथरीन से शादी करने की कर रहें हैं तैयारी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी"
![]() |
खबरें आजतक Live |
आपको बता दें कि रितेश पांडेय अंबेडकर नगर के व्यवसायिक और राजनीतिक परिवार से हैं। इसके अलावा रितेश पांडेय स्वयं भी 2017 में जलालपुर से विधायक रह चुके हैं। इसके बाद वे 2019 में अंबेडकरनगर संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए। वर्तमान में रितेश बसपा संसदीय दल के उप नेता भी हैं। सोमवार को संसद के मानसून सत्र के दौरान रितेश दिल्ली में थे। वहीं से उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इंग्लैंड की कैथरीन से शादी करने की जानकारी दी। रितेश के अनुसार फिलहाल पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है। ऐसे में वे अभी किसी तरह का कोई आयोजन नहीं करेंगे। लेकिन आने वाले महीनों में परिस्थितियों के अनुसार वे सभी से शादी की तारीख को साझा करेंगे।
रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क